Loading election data...

पटना में रह गये कोरोना के 311 एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में मिले 15 नये मरीज

पटना में कोरोना के संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 311 एक्टिव केस थे. इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस 191 पटना सदर में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2021 8:49 AM

पटना. पटना में कोरोना के संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 311 एक्टिव केस थे. इनमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस 191 पटना सदर में हैं. इसके बाद 23 केस दानापुर, 14 केस विक्रम, 12 केस मसौढ़ी, 12 केस फतुहा, नौ केस फुलवारी शरीफ, सात केस संपतचक में पाये गये हैं. अन्य प्रखंडों में छह या इससे कम केस मौजूद हैं.

पटना के कुल 23 प्रखंडों में से 18 प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. इसमें सबसे कम केस घोसवारी प्रखंड में है जहां मात्र एक मरीज ही है. जिले के कुल एक्टिव केस में 107 महिलाएं और 204 पुरुष हैं. दूसरी ओर सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान पटना की विभिन्न लैबों में 21 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. सात केस आइजीआइएमएस के लैब में मिले. एंटीजन से जांच में छह केस सामने आये.

जिले में मिले अब तक के सबसे कम मरीज

पटना सहित पूरे बिहार में धीरे-धीरे कोरोना का केस कम होते जा रहा है और हम इस बीमारी से जंग जीत रहे हैं. अब कोरोना का पॉजिटिविटी रेट काफी कम हो चुका है. रविवार को जिले में सबसे कम 15 कोरोना संक्रमित मिले हैं. करीब तीन महीने बाद सबसे कम मरीज पाये गये हैं. वहीं, साढ़े तीन माह बाद कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या अपने सबसे कम स्तर 311 पर आ गयी है.

जून में हर रोज कोरोना के औसतन हर रोज करीब 50 रोगी मिले हैं, जबकि औसतन 30 से 40 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि हम कोरोना की दूसरी लहर पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल जिले में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है.

स्वास्थ्य विभाग भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा है. लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. पॉजिटिविटी रेट बहुत कम हो चुका है. कोरोना समेत सभी बीमारियों के खिलाफ जागरूकता जरूरी है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version