14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : 24 घंटे के दौरान पटना में कोरोना से 32 की मौत, मिले 2420 नये मरीज, 150 से अधिक गंभीर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है़ पटना जिले में अप्रैल महीने से लगातार प्रतिदिन दो हजार-तीन हजार के बीच नये मरीज मिल रहे हैं. वहीं एक बार फिर कोरोना ने 32 मरीजों की जान ले ली है.

पटना. देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है़ पटना जिले में अप्रैल महीने से लगातार प्रतिदिन दो हजार-तीन हजार के बीच नये मरीज मिल रहे हैं. वहीं एक बार फिर कोरोना ने 32 मरीजों की जान ले ली है.

वहीं, बुधवार को पटना जिले में 2420 नये कोरोना के मरीज पाये गये हैं. जो शहर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. इनमें करीब 150 से अधिक गंभीर मरीजों को शहर के प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में भर्ती किया गया़ इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 487 तक पहुंच गया है.

वहीं कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिससे पटना सहित पूरे बिहार की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गयी. जिले भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है. सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं. वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.

पीएमसीएच में छह मरीजों की मौत

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गयी़ मरने वालों में चार पटना जिले के जबकि एक अरवल व एक मुफ्फरपुर जिले का मरीज है. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि बुधवार को 11 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिनको स्वास्थ्य जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. कोविड वार्ड में कुल 103 मरीज भर्ती हैं. इनमें आइसीयू में 25 मरीज हैं. जबकि 85 से अधिक मरीज ऑक्सीजन पर हैं. 200 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

एनएमसीएच में 13 की गयी जान

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच ) में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. मंगलवार व बुधवार को 13 और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बुधवार को अस्पताल में चार मरीज व मंगलवार की रात नौ मरीज की मौत हुई है. एक वर्ष में अस्पताल में संक्रमित 498 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.

एम्स में कोरोना से 13 की मौत

पटना एम्स में बुधवार को 13 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 27 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 22 लोगों समेत सीवान, भोजपुर, शेखपुरा, नवादा समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 34 लोग ठीक हो गये, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 319 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें