19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में मिले 337 कोरोना पॉजीटिव, शहीद एक्सप्रेस 20 तक रद्द

कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस के परिचालन पर 17 मार्च से 20 मार्च तक रोक लगा दी गयी है.

पटना. कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस के परिचालन पर 17 मार्च से 20 मार्च तक रोक लगा दी गयी है. बुधवार से पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले विमान यात्रियों की जांच होगी. जिनके पास निगेटिव का सर्टिफिकेट नहीं होगा, उनकी रैपिड एंटीजन जांच करायी जायेगी.

इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को कहा है कि राज्य में केवल 337 कोरोना पॉजीटिव हैं. हर स्तर पर कोरोना संक्रमण की दर कम है. वहीं कोरोना संक्रमण के खतरे से निबटने के लिए सरकार सतर्क है.

यह बातें उन्होंने मंगलवार के विधान परिषद की पहली पाली में कांग्रेस के प्रेमचंद्र मिश्रा के कार्यस्थगन के जवाब में दी. उन्होंने प्रेमचंद्र मिश्रा से कहा कि उन्हें राज्य में संक्रमण फैलने के संबंध में आंकड़ों पर बात करनी चाहिये जबकि वे देश के अन्य राज्यों के बारे में बात करते हैं.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की संख्या बढ़ेगी

राज्य में फिलहाल 202 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन्हें बढ़ाकर संख्या 470 की जायेगी. इसके लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 2632 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी और 3706 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार तकनीकी सेवा आयोग से मांग की गयी है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राजद के सुनील कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में दी.

दरभंगा से अहमदाबाद व दिल्ली की एक उड़ान रद्द

दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट संख्या एसजी 498 व अहमदाबाद की फ्लाइट संख्या एसजी 120 रद्द रही. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. इस संबंध में स्पाइस जेट के एक अधिकारी ने बताया कि इन फ्लाइटों में यात्रा को लेकर बुकिंग को दूसरे विमान में शिफ्ट कर दिया है. इससे यात्रियों को परेशानी हुई. विदित हो कि दरभंगा से दिल्ली व मुम्बई के लिये दो- दो विमानों का आवागमन हो रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें