13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में 3.82 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, टॉप 4 जिलों में ही 56 फीसदी केस

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. बीते छह दिनों के दौरान पूरे राज्य में प्रतिदिन औसतन 95,723 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन 4681 नये मरीज सामने आये. इस हिसाब से राज्य में प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण 3.82 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा है.

अनिकेत त्रिवेदी, पटना. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. बीते छह दिनों के दौरान पूरे राज्य में प्रतिदिन औसतन 95,723 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन 4681 नये मरीज सामने आये. इस हिसाब से राज्य में प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण 3.82 फीसदी की औसत दर से बढ़ रहा है.

अगर जिलावार देखें तो पटना जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सबसे अधिक है. पटना जिले में बीते छह दिनों में प्रतिदिन औसतन 11,379 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें औसतन 1455 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह से पटना जिले में कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक 12‍.79 फीसदी है.

पटना के बाद गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में कोरोना संक्रमण की दर सबसे अधिक है. गया जिले में 8.27%, भागलपुर में 7.07 % और मुजफ्फरपुर में 7.65 % की औसत दर से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पिछले छह दिनों में गया में प्रतिदिन औसतन 5821 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन 482 नये केस मिले.

इस अवधि में भागलपुर में प्रतिदिन औसतन 5075.83 और मुजफ्फरपुर में औसतन 4248.82 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें औसतन क्रमश: 359 व 325 नये मरीज मिले.मार्च के शुरुआत से लेकर अप्रैल के मध्य में कोरोना बहुत तेजी से बढ़ी है.

आंकड़े बता रहे हैं कि बीते छह दिनों यानी 11 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच अब तक सबसे तेज रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में भी अधिक है. पिछले छह िदनों में प्रदेश में कुल 28084 नये पॉजिटिव पाये गये, िजनमें 15729 यानी 56 फीसदी इन टॉप-4 िजलों पटना, गया, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में िमले.

छह दिनों के दौरान टॉप-4 जिलों में कोरोना की स्थिति

जिला प्रतिदिन जांच प्रतिदिन केस (औसत)

  • पटना 11379 1455

  • गया 5821 481

  • भागलपुर 5075 359

  • मुजफ्फरपुर 4248 325

शुक्रवार की मौतें

  • पीएमसीएच 12

  • एनएमसीएच 09

  • डीएमसीएच 06

  • जेएलएनएमसीएच 05

  • पटना एम्स 03

  • एसकेएमसीएच 02

पटना में छह दिनों के दौरान 68,274 सैंपलों की जांच और 8733 नये मामले दर्ज किये गये. गया जिले में बीते पांच दिनों के दौरान कुल 34926 सैंपलों की जांच की गयी है, जिसमें 2890 नये मामले सामने आये.

इसी प्रकार भागलपुर में छह दिनों के दौरान 30455 सैंपलों जांच हुई, जिसमें 2155 नये मामले दर्ज किये गये. मुजफ्फरपुर में छह दिनों में 25493 सैंपलों जांच हुई, जिसमें 1951 नये मामले दर्ज किये गये.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें