Coronavirus in Bihar : बिहार में 1.35 लाख सैंपलों की जांच में मिले 6286 नये केस, संक्रमण दर घट कर हुई 4.65 प्रतिशत
राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 35 हजार 130 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 6286 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर घट कर 4.65% रही. वहीं, 11 हजार 174 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 111 की मौत हो गयी.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 35 हजार 130 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 6286 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस तरह संक्रमण दर घट कर 4.65% रही. वहीं, 11 हजार 174 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 111 की मौत हो गयी.
रिकवरी दर बढ़कर 89.65% हो गयी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 64698 रह गयी है. पिछले एक सप्ताह से बिहार में लगातार नये संक्रमितों का मिलना कम हो रहा है.
पटना में 924 नये संक्रमित : पटना जिले में सर्वाधिक 924 नये संक्रमित पाये गये. हालांकि, पटना के अलावा किसी भी जिले में नये केस की संख्या 500 से अधिक नहीं है. गोपालगंज में 424, पूर्णिया में 360,बेगूसराय में 273, पूर्वी चंपारण में 266 नये संक्रमित मिले.
सुपौल में 265, नालंदा में 232, मुजफ्फरपुर में 211, अररिया में 218, समस्तीपुर में 217, पश्चिम चंपारण में 206, किशनगंज में 193, मधुबनी में 191, वैशाली में 181, गया में 163, सीवान में 153, सारण में 149, मधेपुरा में 145 नये संक्रमित मिले.
कटिहार में 137, मुंगेर में 135,औरंगाबाद में 129, भागलपुर में 111, दरभंगा व सहरसा में 108-108, सीतामढ़ी में 95,अरवल व लखीसराय 87-87, नवादा में 68, जमुई में 60, खगड़िया में 59, कैमूर में 51 नये संक्रमित मिले.
रोहतास में 50, शेखपुरा में 38, भोजपुर व शिवहर में 31-31, बक्सर में 29, बांका में 28, जहानाबाद में 27 नये संक्रमित मिले.
Posted by Ashish Jha