पटना. राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना के अब तक के सबसे अधिक 4786 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23,724 हो गयी है. वहीं, 1189 संक्रमित स्वस्थ हुए, जबकि 21 की मौत हो गयी. प्रदेश में सबसे अधिक पटना जिले में 1483 नये पॉजिटिव पाये गये.
यह जिले में एक दिन में मिले नये कोरोना मरीजों की सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 10 अप्रैल को पटना में 1431 नये केस मिले थे. बुधवार को एक लाख 134 सैंपलों की जांच हुई. इस महीने पहली बार एक लाख से अधिक जांच हुई है. मालूम हो कि मंगलवार को प्रदेश में 93523 सैंपलों की जांच में 4157 नये केस मिले थे.
पटना सहित कुल 13 जिलों में नये मामलों की संख्या 100 से अधिक हैं, जबकि चार जिलों में 200 से अधिक नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद भागलपुर व गया में 334-334 नये पॉजिटिव पाये गये. मुजफ्फरपुर में 242, भोजपुर में 166, जहानाबाद में 128, औरंगाबाद में 122, सारण में 117, समस्तीपुर में 112, कटिहार में 107, बेगूसराय व गोपालगंज में 105-105 नये केस पाये गये.
पूर्णिया में 98, बक्सर, पश्चिम चंपारण व मुंगेर में 97-97, पूर्वी चंपारण में 92, सीवान में 88, रोहतास में 69, सीतामढ़ी में 60, वैशाली में 57, अरवल में 48, मधेपुरा व मधुबनी में 47-47, लखीसराय व नवादा में 44-44, शेखपुरा में 40, अररिया में 33, बांका व किशनगंज में 32-32, खगड़िया में 26, दरभंगा में 24, जमुई में 21, कैमूर में 20, नालंदा में 29 और शिवहर में 17 नये पॉजिटिव पाये गये. वहीं, दूसरे राज्यों के कुल 14 लोगों के सैंपल भी यहां विभिन्न जिलों में पॉजिटिव पाये गये.
तिथि रिकवरी रेट एक्टिव
01 अप्रैल 98.69% 1907
02 अप्रैल 98.52% 2363
03 अप्रैल 98.31% 2942
04 अप्रैल 98.08% 3560
05 अप्रैल 97.87% 4143
06 अप्रैल 97.58% 4954
07 अप्रैल 97.24% 5925
08 अप्रैल 96.68% 7504
09 अप्रैल 96.03% 9357
10 अप्रैल 95.13% 11998
11 अप्रैल 94.24% 14695
12 अप्रैल 93.48% 17052
13 अप्रैल 92.50% 20148
14 अप्रैल 91.40% 23724
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1651 पहुंच गयी. उनमें भागलपुर व पटना में चार-चार, जमुई में दो, बांका, दरभंगा, गया, खगडिया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सीवान व वैशाली में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी.
राज्य में बुधवार को कुल एक लाख 32 हजार 426 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी, जिनमें एक लाख 10 हजार 248 को पहला डोज, जबकि 22,178 को दूसरा डोज दिया गया. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 54 लाख 64 हजार 210 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अब तक 47 लाख 94 हजार 78 लोगों को पहला डोज तो छह लाख 70 हजार 132 लोगों को दोनो डोज दिये जा चुके हैं.
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी व मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. दोनों फिलहाल होम कोरेंटिन हैं. जानकारी के मुताबिक मंत्री कुछ दिन पहले विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उसके बाद से वह कोरोना संक्रमित हैं. हालांकि, उनका स्वास्थ्य सामान्य है. वहीं, मुख्य सचिव दो दिन पहले ही कोरोना जांच करायी थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
Posted by Ashish Jha