Coronavirus in Bihar : 24 घंटे में आये 935 नये मामले, पटना में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 1881, आइआइटी के 15 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
पूरे राज्य में सोमवार को कोरोना के 935 नये केस पाये गये, जिनमें सबसे अधिक 432 यानी 46.20% मामले पटना जिले में मिले. यह पटना जिले में इस साल एक दिन में मिले सर्वाधिक पॉजिटिवों की संख्या है.
पटना. पूरे राज्य में सोमवार को कोरोना के 935 नये केस पाये गये, जिनमें सबसे अधिक 432 यानी 46.20% मामले पटना जिले में मिले. यह पटना जिले में इस साल एक दिन में मिले सर्वाधिक पॉजिटिवों की संख्या है.
बिहटा स्थित आइआइटी पटना के 15 छात्र भी पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसके बाद कैंपस में एक सप्ताह के लिए एकेडमिक सेशन सहित सारी गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि होली की छुट्टी खत्म होते ही बीटेक के तीन छात्र दो दिन पूर्व कैंपस में लौटे थे.
उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये करीब 41 छात्रों की जांच करायी गयी, जिनमें 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिस ब्वॉयज हॉस्टल के ये छात्र हैं, उसे कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया गया और सभी छात्रों को उसी हॉस्टल में कोरेंटिन कर दिया गया है.
आइआइटी पटना के रजिस्ट्रार विश्वरंजन ने कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है. एक सप्ताह तक एकेडमिक सहित अन्य गतिविधियों को बंद कर दिया गया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पहले तीन और सोमवार को 12 और छात्र पॉजिटिव पाये गये हैं.
एक्टिव केस की संख्या 1881 पहुंची
पटना कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1881 के बीच हो गयी है. कोरोना के सबसे अधिक केस शहर के बोरिंग रोड, कंकड़बाग, आलमगंज, न्यू बाइपास, आशियाना, राजीव नगर, ट्रांसपोर्ट, फुलवारीशरीफ के अलावा मोकामा, बिहटा, पालीगंज, दानापुर, मसौढ़ी, बाढ़ आदि इलाकों से आ रहे हैं.
Posted by Ashish Jha