फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से एक की मौत हो गयी, जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में पटना के जमाल रोड निवासी 66 वर्षीय विनोद कुमार जायसवाल की मौत हो गयी है. उन्हें एम्स में सात फरवरी को ही भर्ती कराया गया था.
एक माह के पहले ही बिहार ने साढ़े चार लाख से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल चार लाख 69 हजार 659 स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का पहला डोज दिया जा चुका है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को राज्यभर में कुल 355 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया, जबकि लक्ष्य 1134 का रखा गया था.
इसी प्रकार से आज 20 हजार 232 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका दिया गया, जबकि लक्ष्य 48107 का था. इस प्रकार अब तक कुल तीन लाख 91 हजार हेल्थ वर्करों को और 78 हजार 606 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. बिहार में देश में लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला राज्य बन गया है.
Posted by Ashish Jha