Coronavirus in Bihar : पांच दिनों में ढाई गुना बढ़े एक्टिव मरीज, 19 की जान गयी, 24 घंटे में छह मौतें
राज्य में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है. लगातार नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि केवल पांच दिनों में कोरोना के नये मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या करीब ढाई गुनी हो गयी.
पटना. राज्य में कोरोना का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है. लगातार नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि केवल पांच दिनों में कोरोना के नये मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या करीब ढाई गुनी हो गयी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 11 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 14,695 पर पहुंच गयी थी, जबकि सात अप्रैल को यह संख्या सिर्फ 5925 थी.
इस तरह पांच दिनों में एक्टिव मरीज 8,770 बढ़ गये. वहीं, प्रतिदिन आने वाले नये मरीजों की संख्या की बात करें, तो 11 अप्रैल और सात अप्रैल के बीच प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिवों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ी है.
सात अप्रैल को कोरोनो के 1527 नये मामले आये थे, जबकि 11 अप्रैल को 3756 नये मामले पाये गये. इस हिसाब से पांच दिनों में प्रतिदिन नये मरीजों की संख्या में औसतन 2229 की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा राज्य राज्य के मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों से प्रतिदिन मरने वालों की संख्या बढ़ रही है़.
24 घंटे में 3756 नये केस, 36.79% अकेले पटना मेंराज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना के 3756 नये मामले पाये गये, जबकि 1053 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 14695 हाे गयी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 99,023 सैंपलों की जांच की गयी.
पटना जिले में सर्वाधिक 1382 (36.79%) नये केस पाये गये. पटना के अलावा सात अन्य जिलों में 100 से अधिक नये मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पटना के बाद सर्वाधिक 302 नये कोरोना पॉजिटिव भागलपुर जिले में पाये गये हैं.
गया में 290, मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113, सीवान में 108 और मुंगेर में 102 नये केस मिले. अरवल में 85, पूर्णिया में 79, सहरसा में 76, सारण में 66, पूर्वी चंपारण में 52, शेखपुरा में 46, औरंगाबाद में 43, समस्तीपुर व नवादा में 40, पश्चिम चंपारण में 39, सीतामढ़ी में 38, वैशाली, बांका, दरभंगा, नालंदा और रोहतास में 35-35 पॉजिटिव पाये गये.
इसी प्रकार भोजपुर में 33, लखीसराय में 31, बक्सर में 27, गोपालगंज में 26, मधुबनी में 25, कटिहार में 24, किशनगंज में 23, अररिया में 22, सुपौल में 19, जमुई, कैमूर व मधेपुरा जिला में 17-17 और खगड़िया में 14 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही दूसरे राज्यों के 25 लोगों के सैंपल पटना समेत विभिन्न जिलों में पॉजिटिव पाये गये.
राज्य में टीकाकरण 50 लाख के पारराज्य में रविवार तक कुल 50 लाख एक हजार 448 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. केवल रविवार को दो लाख छह हजार 354 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक राज्य में 44 लाख 241 को प्रथम डोज, जबकि छह लाख एक हजार 207 को टीके के दोनों डोज दिये जा चुके हैं.
Posted by Ashish Jha