फुलवारीशरीफ. कोरोना को लेकर यह एक राहत भरी खबर है कि पटना एम्स में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को 11 लोग कोरोना को मात दे कर डिस्चार्ज हुए.
जिनमें पावापुरी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया के हेड डॉ राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं. एम्स में इनका इलाज आइसीयू में चल रहा था.
विगत 24 घंटे में 21 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती किया गया. बुधवार को एम्स में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. साथ ही एम्स में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 182 है.
इधर, पटना में कोरोना के 267 नये केस सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 43,850 हो गयी है.
वहीं जिले में तेजी से पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं. पटना के 41,539 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. पटना में अब तक कोरोना से 336 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1975 हैं. वहीं पीएमसीएच में बुधवार को आरटीपीसीआर से 1095 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 20 पॉजिटिव पाये गये.
इनमें दस सुपौल के, एक मुंगेर का और नौ पीएमसीएच के थे. यहां रैपिड एंटीजन किट से 98 सैंपलों की जांच की गयी.
इनमें से एक पॉजिटिव आया. दूसरी ओर पीएमसीएच के कोविड वार्ड में बुधवार को 24 मरीज भर्ती थे. इनमें एक वेंटिलेटर पर, सात आइसीयू में थे.
Posted by Ashish Jha