पटना. राज्य में बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 13374 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 84 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 8818 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 98,747 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में एक लाख तीन हजार 895 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संकमण दर 12.87% रही, तो मंगलवार की तुलना में 0.31% अधिक है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक पटना जिले में 2207 नये मामले पाये गये. पटना के बाद गया में 1133 संक्रमित मिले. राज्य के 38 में से सिर्फ तीन जिले भोजपुर, किशनगंज और शिवहर को छोड़कर शेष सभी जिलों में नये संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक है.
बेगूसराय में 764, औरंगाबाद में 597, सारण में 589, पूर्णिया में 548, पश्चिम चंपारण जिला में 547, मुजफ्फरपुर में 490, भागलपुर में 454, सुपौल में 427, नालंदा में 423 और समस्तीपुर में 401 नये केस मिले, जबकि रोहतास में 349, सीवान में 348, कटिहार में 278, मधुबनी व मुंगेर में 272-272, मधेपुरा में 226, वैशाली में 220, पूर्वी चंपारण में 218, बक्सर में 213, नवादा में 209, खगड़िया में 191 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
कैमूर में 190, अरवल में 179, जहानाबाद में 168, गोपालगंज में 166, सहरसा में 154, दरभंगा में 140, सीतामढ़ी में 131, जमुई में 129, अररिया में 120, बांका में 119, लखीसराय में 104, शेखपुरा में 100, भोजपुर में 81, किशनगंज में 83 और शिवहर में 89 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा दूसरे राज्यों के 45 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह और श्रम संसाधन विभाग के उपसचिव सूर्यकांत मणि का बुधवार को कोरोना से निधन हो गया. पंकज कुमार सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाये गये थे. पटना के ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था. 53 वर्षीय पंकज कुमार सिंह ने 1991 में इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा पास की थी. उन्हें उस समय टेलिकॉम कैडर दिया गया. 2015 में वह प्रतिनियुक्ति पर बिहार उद्योग विभाग में आये. तभी से वह उद्योग निदेशक थे.
समस्तीपुर के रहने वाले पंकज कुमार के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर हैं. उनकी पत्नी पुणे में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षक हैं. पंकज कुमार के दो पुत्र हैं. एक बेटा सिंगापुर में है, जबकि दूसरा बेटा उन्हीं के साथ पटना में रहता था. उद्योग निदेशक पंकज कुमार सिंह बिहार इथेनॉल उत्पादन और प्रोत्साहन नीति के नोडल अधिकारी भी थे.
इधर उपसचिव सूर्यकांत मणि के निधन से श्रम संसाधन विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. बिहार सचिवालय सेवा संवर्ग के वह एकमात्र उप सचिव थे. विभाग के लोगों ने बताया कि 22 अप्रैल को वह टीकाकरण के लिए विभाग में आये थे. लेकिन, कमजोरी के कारण लिफ्ट से भी दूसरी मंजिल स्थित कार्यालय में नहीं जा सके. उसके बाद से उनकी हालात बिगड़ती गयी और फिर बुधवार को उनका निधन हो गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने निधन होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि वे कुशल प्रशासक थे. उनका निधन दुखद है. उनके निधन से प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
Posted by Ashish Jha