24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 20 अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी, केंद्र ने ऑक्सीजन कोटा भी 60 टन बढ़ाया

केंद्र सरकार ने बिहार के 20 अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए संबंधित जिलों को नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है.

पटना. केंद्र सरकार ने बिहार के 20 अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की मंजूरी दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए संबंधित जिलों को नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने संबंधित जिलों के सिविल सर्जननों को निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि केंद्र ने पूर्व में 15 अनुमंडल अस्पतालों में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की अनुमति दी थी. इसके बाद पांच अन्य अनुमंडलीय अस्पतालों में 200 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की अनुमति दी गयी है.

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजशन (डीआरडीओ) की ओर से डाॅ चंद्रिका कौशिक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मुख्य महाप्रबंधक एसएस झा और एचआइटीइएस से अरुंधति कांडवाल नामित किये गये हैं. केंद्र के अधिकारियों से समन्वय करने के लिए बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम से एक पदाधिकारी नामित किया जायेगा.

जिन अनुमंडलीय अस्पतालों में प्लांट लगाये जायेंगे, उनमें फारबिसगंज, बलिया, कहलगांव, जगदीशपुर, डुमरांव, जयनगर, रजौली, मसौढ़ी, बनमनखी, डेहरी ऑन सोन, सिमरी बख्तियारपुर, पटोरी, महराजगंज, महुआ, नरकटियागंज, महराजगंज, महुआ, नरकटियागंज, टेकारी, पुसा, मनिहारी, धमदाहा और पकड़ीदयाल शामिल हैं.

अब 274 टन तक ऑक्सीजन की हो सकेगी आपूर्ति

राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने बिहार के लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का कोटा 60 टन बढ़ा दिया है. अब बिहार रोजाना 274 टन तक ऑक्सीजन का उठाव कर सकेगा. अब तक बिहार का यह कोटा रोजाना 214 टन था़ उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है़ राज्य सरकार ने केंद्र से मेडिकल ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए मदद मांगी है़ केंद्र जल्द ही बिहार को ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध करायेगा़

राज्य सरकार ने भी इस दिशा में प्रयास शुरू किया है. पिछले एक सप्ताह में राज्य सरकार ने अपने कोटे के ऑक्सीजन का रिकाॅर्ड उठाव किया है़ गुरुवार को 180 टन और उससे पहले बुधवार को 206 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उठाव किया किया गया़ इसके अलावा एयर सेप्रेशन यूनिट से भी रोजाना 46-50 टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया गया़

राहत की बात है कि स्थानीय स्तर पर उत्पादन शुरू होने से बिहार अब काफी मजबूती से अपनी जरूरत की पूर्ति कर पा रहा है़ सूत्रों के मुताबिक ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जहां जरूरत का मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध न हो़

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के बड़े निजी क्षेत्र के अस्पतालों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित किया जा रहा है़ इनके बीच बिहार में मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन में निवेश के लिए लायी गयी पॉलिसी का प्रोमोशन किया जा रहा है़ पॉलिसी के तहत 30% तक पूंजीगत अनुदान दिया जाना है़ प्रदेश के बड़े अस्पताल इसका फायदा उठा सकेंगे़

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा ने मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन में निवेश आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है़ हाल ही में केंद्र की तरफ से आयोजित सम्मेलन में उअपर मुख्य सचिव ने देश के निवेशकों से बिहार आने का आग्रह किया़ इधर बिहार के इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भी इस दिशा में काफी दिलचस्पी दिखायी है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें