Coronavirus in Bihar : राष्ट्रीय औसत से बेहतर है बिहार की रिकवरी रेट : मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2020 12:57 PM

पटना . भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.

राज्य में रिकवरी रेट 97.11 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है. उन्होंने कहा कि 12.27 किलोमीटर लंबे एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच फासले कम हो गये हैं.

इससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बढ़ी है. यह देश भर के लिए अनूठी परियोजना है. किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं.

किसानों को इन स्वार्थी तत्वों से सावधान रहने की जरूरत है. मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 547 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रतिदिन एक लाख से अधिक सैंपल की जांच हो रही है.

जल्द ही अपने देश में कोरोना वैक्सीन का निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके निर्माण प्रक्रिया की स्थिति का नियमित रूप से जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहे हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि लोग सतर्क रहें. मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version