पटना. जिले में कोरोना संक्रमण गति तेजी से बढ़ रहा है. सोमवार को भी जिले में 2720 नये संक्रमित मरीज मिले. इसी के साथ पटना जिले में कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 16720 हो गयी है. जिले में 328 से अधिक मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया. इसमें सबसे अधिक होम आइसोलेशन के अलावा पीएमसीएच, एम्स व एनएमसीएच अस्पताल के मरीज शामिल हैं.
वहीं सोमवार को जिले में कुल मृतकों में से करीब 40 प्रतिशत में पहले से ही हार्ट, लीवर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. जिले में अब तक कोरोना की चपेट में आये 92939 लोगों में से 75586 कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो चुके हैं. नये मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मरीजों के स्वस्थ होने का अनुपात फिर से नीचे आना शुरू हो गया है. अब 77.88 फीसदी मरीज ही स्वस्थ हैं, जबकि तीन सप्ताह पहले यह आंकड़ा 82 फीसदी से भी ज्यादा था.
पटना एम्स में सोमवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 27 नये कोरोना मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में मुन्ना चक के 58 वर्षीय मनोज कुमार, गर्दनीबाग की 45 वर्षीय उषा देवी, उत्तर प्रदेश के 73 वर्षीय वृजभूषण सिंह वघेल, हारून नगर के 84 वर्षीय शमीम अहमद और कंकड़बाग की 67 वर्षीय शकुंतला देवी की मौत कोरोना से हो गयी है.
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. कोरोना ने अब भयानक रूप अख्तियार कर लिया है. सोमवार को पीएमसीएच में छह मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. इसमें सबसे अधिक पांच मरीज पटना के रहने वाले थे. 24 घंटे के अंदर सभी मरीजों की मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद मरीजों की हालत गंभीर हो गयी थी, सभी को आइसीयू व ऑक्सीजन सिलिंडर पर रखा गया था.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच में मंगलवार को 21 नये कोरोना के मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें पटना सबसे अधिक पटना के 14 मरीज शामिल हैं. वहीं नौ मरीजों ने कोरोना को मात दी. वर्तमान में 106 मरीज पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. 90 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, जबकि 25 मरीज आइसीयू पर हैं.
एनएमसीएच में सोमवार को चार व रविवार रात को भी 12 मरीजों की मौत हो गयी. रविवार को जिन मरीजों की मौत हुई है, पटना के 67 वर्षीय अनूप कुमार, 71 वर्षीय पटना निवासी विश्वनाथ प्रसाद, पटना सिटी निवासी 53 वर्षीय अजीत कुमार गुप्ता, सबलपुर पटना निवासी 27 वर्षीय अजय कुमार, राजीव नगर रोड पटना निवासी 63 वर्षीय दीपक लाल, गर्दनीबाग पटना के 57 वर्षीय मनोज कुमार, गया के 52 वर्षीय अमिया भूषण चंद्र, सीतामढ़ी के 46 वर्षीय राजीव कुमार, सुल्तानपुर पटना के 54 वर्षीय पृथ्वी राज, खगौल दानापुर के 53 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा व पटना की ही 60 वर्षीय सुधा कुमारी शामिल हैं.
सोमवार को लंगूर गली पटना सिटी निवासी 61 वर्षीय सुशील कुमार सोनी, चैलीटाड़ आलमगंज 90 वर्षीय सत्य नारायण सिंह, न्यू जगनपुरा आरके नगर 50 वर्षीय वीरेंद्र कुमार व छावा बाजार मुंगेर के 59 वर्षीय हेमंत कुमार साह की मौत हो गयी.
Posted by Ashish Jha