Loading election data...

Coronavirus in Bihar : कोरोना से मौत का सिलसिला कायम, पटना में वकील, इंजीनियर, पत्रकार समेत 29 की मौत

पटना जिले में गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से हाइकोर्ट के वकील और सहायक सेक्शन इंजीनियर सहित 29 लोगों की मौत हो गयी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार कायम है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2021 7:45 AM

पटना . पटना जिले में गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से हाइकोर्ट के वकील और सहायक सेक्शन इंजीनियर सहित 29 लोगों की मौत हो गयी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार कायम है.

बुधवार की रात आठ मरीज व गुरुवार को चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. मृतकों में कंकड़बाग के 70 वर्षीय विजेंद्र सिंह, पटना की 50 वर्षीय निर्मला देवी, रघुरामपुर दानापुर की 67 वर्षीय शाहिला देवी, मालसलामी माधोमिल की 19 वर्षीय नीतू कुमारी, गर्दनीबाग की 70 वर्षीय गिरजा देवी, सरिस्ताबाद के 48 वर्षीय धनंजय चौधरी शामिल हैं.

फतुहा के 50 वर्षीय रवि शंकर जायसवाल, रूपसपुर के 58 वर्षीय रामजतन मांझी, नौबतपुर के 53 वर्षीय इनामुल हक, पंचरूखी बाजार सीवान के 57 वर्षीय नरेंद्र देव साह, फुलवारीशरीफ की 55 वर्षीय संतगी देवी और रामकृष्ण नगर पटना के 54 वर्षीय राजेश कुमार सिंह शामिल हैं.

हाइकोर्ट की सहायक सेक्शन इंजीनियर समेत सात की मौत

पटना एम्स में गुरुवार को पटना हाइकोर्ट की सहायक सेक्शन ऑफिसर सायरा बेगम समेत सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. मरनेवालों में कंकड़बाग के 85 वर्षीय शरीश प्रसाद, रोहतास के 68 वर्षीय दुर्गा प्रसाद केशरी, पाटलिपुुत्रा के 89 वर्षीय कृष्ण किशोर प्रसाद, नालंदा के 58 वर्षीय अनिल कुमार सिंह और मुजफ्फरपुर के 39 वर्षीय सिद्धार्थ सिन्हा शामिल हैं. वहीं, 43 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वकील और विधि पत्रकार निर्भय कुमार सिंह का निधन

पटना हाइकोर्ट के जानेमाने वकील और विधि पत्रकार निर्भय कुमार सिंह का गुरुवार को कोरोना से निर्भय सिंह का निधन हो गया. पटना एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. निर्भय सिंह के निधन की खबर मिलने पर पटना हाइकोर्ट के विधि संवाददाताओं की ओर से एक वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें निर्भय कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.

इधर, बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र, बिहार स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन और महाधिवक्ता ललित किशोर, वाइस चेयरमैन धर्मनाथ प्रसाद यादव, हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा, शैलेंद्र सिंह, अजय ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, संजय सिंह, मुकेश कांत समेत कई अधिवक्ताओं ने दुख व्यक्त किया है.

आइआइटी से पीएचडी कर रहे छात्र की कोरोना से मौत

आइआइटी पटना के एक स्टूडेंट विश्व ज्योति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी है. विश्व ज्योति का कई दिनों से नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था. ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था. लेकिन गुरुवार की सुबह तीन बजे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version