18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : नहीं थम रहा कोरोना से मरने वालों का सिलसिला, पटना में फिर 18 मरीजों की जान

कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कोरोना ने एक बार फिर 18 लोगों की जान ले ली है. वहीं, जिले में सोमवार को मिले कोरोना संक्रमण ने पिछले सभी रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है.

पटना. कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कोरोना ने एक बार फिर 18 लोगों की जान ले ली है. वहीं, जिले में सोमवार को मिले कोरोना संक्रमण ने पिछले सभी रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है. जिले में सोमवार को 2672 नये केस सामने आये हैं. इनके साथ ही कुल केसों की संख्या 75216 हो गयी है. इसमें 60987 मरीज कोरोना से लड़कर ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में पटना में 13706 एक्टिव केस हैं.

पीएमसीएच में कोरोना से छह मरीजों की मौत

पीएमसीएच में सोमवार दोपहर सामने आये आंकड़ों के मुताबिक यहां 24 घंटे के दौरान छह मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी है. यहां कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पीएमसीएच में आठ डाॅक्टरों में कोरोना मिला है. इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित पाये जाने वाले डाॅक्टरों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है.

सोमवार को सर्जरी विभाग के दो सीनियर डाॅक्टर और दो पीजी छात्रों के पाॅजिटिव आने की सूचना है. दूसरी ओर पीएमसीएच में डाॅ अशोक कुमार झा को नया उपाधीक्षक बनाया गया है. वे इससे पहले पावापुरी मेडिकल काॅलेज एंव अस्पताल में कार्यरत थे.

किऊल रेल थानाध्यक्ष की कोरोना से मौत

किऊल रेल थाने के थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद की कोरोना से मौत हो गयी. हाल के दिनों में उनकी तबीयत खराब चल रही थी. इस दौरान उन्हें पांच दिन पहले कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली. इलाज के दौरान उनकी मौत सोमवार को हो गयी. वे 94 बैच के पुलिस पदाधिकारी थे.

एनएमसीएच में आठ मरीजों की मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गयी. इनमें रविवार की रात तीन व सोमवार की सुबह में पांच मरीजों की मौत शामिल है. मृतकों में जहानाबाद निवासी 42 वर्षीय रंजीत कुमार गुप्ता, जगदेव पथ रूपसपुर निवासी 56 वर्षीय मंजू देवी, मसौढ़ी निवासी 46 वर्षीय तपेश्वर सिंह, शेखपुरा पटना निवासी 63 वर्षीय विजय कुमार, मसौढ़ी निवासी मो एनुल हक शामिल हैं.

इसके अलावा प्रताप नगर पटना निवासी संजीव कुमार, चित्रगुप्त नगर जक्कनपुर निवासी 57 वर्षीय राम नरेश तिवारी और मछुआ टोली कदमकुआं निवासी 65 वर्षीय गोपाल घोष शामिल हैं. यहां इस वर्ष कोरोना संक्रमित 59 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमित कुल 265 मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में संक्रमित मरीजों के मरने का सिलसिला बीते वर्ष एक मई से शुरू है.

एम्स में कोरोना से तीन की गयी जान

पटना एम्स में सोमवार को सारण, पटना, दरभंगा, नालंदा निवासी तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में मुंगेर के बड़ी केशोपुर जमाल निवासी निवासी 50 वर्षीय रक्षिता नायक, भागलपुर के मारूफ चक मुजाहिदपुर निवासी 50 वर्षीय दुष्यंत सिंह और जहानाबाद के टेहटा निवासी 50 वर्षीय शंकर साव की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें