Coronavirus in Bihar : ठंड बढ़ते ही बिहार के इस जिले में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 22 नये मरीज मिले
गुरुवार को मिले सभी 22 नये मरीज कंटेनमेंट जोन से बाहर के बताये जाते है. सारण में दिसंबर में अबतक 217 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं.
छपरा (सदर) . सारण में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गयी है. गुरुवार को भी कोरोना पॉजिटिव 22 मरीज मिले. इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6175 हो गयी है.
वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 179 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सारण में 5985 मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे है, जबकि 110 मरीज होम आइसोलेशन में है.
जिन्हें विभाग की ओर से कोविड किट उपलब्ध कराने के साथ चिकित्सकों की टीम दूरभाष के माध्यम से चिकित्सीय सलाह दे रही है. वहीं 12 मरीज राज्य स्तरीय अस्पतालों में आइसोलेशन में है.
गुरुवार को मिले सभी 22 नये मरीज कंटेनमेंट जोन से बाहर के बताये जाते है. सारण में दिसंबर में अबतक 217 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं.
सोनपुर प्रखंड के मिर्जापुर में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिर्जापुर के वार्ड नंबर सात व 10 में संक्रमित स्थल के उत्तर में निचली सड़क, दक्षिण में दीघा रोड, पूरब में चौसिया और पश्चिम में जहांगीरपुर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
वहीं इस क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश व कंटेनमेंट जोन के लोगों को बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी है.
डीएम ने सोनपुर बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया है कि संबंधित मुखिया व वार्ड सदस्य से समन्वय स्थापित कर इस कंटेनमेंट जोन को जोड़ने वाली सभी सड़कों को पूर्णत: अवरोध कर दिया जाये.
यदि कोई व्यक्ति प्रशासन के आदेश को उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं जिला वैक्टर वॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार को पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कराने व बीडीओ, सीओ को इसके अनुश्रवण का निर्देश दिया है. सारण में अबतक 342 कंटेनमेंट जोन बनाये जा चुके है. इनमें अबतक तीन कंटेनमेंट जोन सक्रिय है.
Posted by Ashish Jha