पटना. पटना जिले में अब तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. सोमवार को कोरोना से 10 लागों की जान चली गयी. इनमें पीएमसीएच में चार, एम्स व एनएमसीएच में तीन-तीन मौत शामिल है. जिले में अब तक 474 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6749 तक पहुंच गयी है. करीब पांच हजार लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.
वहीं, सोमवार को जिले में फिर से 1197 नये कोरोना पॉजिटिव दर्ज किये गये हैं. इनमें महेंद्रू, राजीव नगर, फुलवारीशरीफ, राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर 11, अशोक नगर, हनुमान नगर, न्यू बाइपास, आलमगंज, दानापुर और गर्दनीबाग के अलावा अन्य जगहों के मरीज शामिल हैं.
वहीं, पीएमसीएच में चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. इसमें जहानाबाद निवासी 57 साल की रुक्मणी देवी, शहर के महेंद्रू निवासी 72 वर्षीय शकुंतला देवी, सुपौल निवासी योगेंद्र नारायण और पूर्णिया जिले की रहने वाली 54 वर्षीय कल्पना देवी शामिल हैं. इसके अलावा पीएमसीएच में 209 नये कोविड के मरीज मिले हैं.
इधर, पटना एम्स में सोमवार को तीन व्यक्तियों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में कटिहार के 40 वर्षीय राकेश कुमार, अररिया के 54 वर्षीय अजय कुमार सिंह जबकि बुद्धा काॅलोनी की 53 वर्षीय आशा कुमारी की मौत हो गयी है.
उधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन मरीज की मौत हो गयी है. मृतकों में सीतामढ़ी निवासी 72 वर्षीय उमेश लाल, जानकी नगर पत्रकार नगर निवासी 64 वर्षीय राधे श्याम गुप्ता और मधेपुरा निवासी 80 वर्षीय फैजल खान शामिल हैं.
इस वर्ष कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में यह 21 मौत है. अस्पताल में अब तक कोरोना संक्रमित 226 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल व श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कोरोना सैंपल की हुई जांच में 84 संक्रमित मरीज मिले है.
आशियाना नगर स्थित बंधन बैंक की शाखा के 10 कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसे अगले दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अन्य पांच बैंक कर्मियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने की सूचना है. प्रशासन ने इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
Posted by Ashish Jha