Coronavirus in Bihar : मुजफ्फरपुर में जारी है कोरोना का कहर, 13.60 प्रतिशत की दर से मिल रहे संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह के दौरान कोविड-19 सैंंपल की जांच व संक्रमितों की संख्या पर गौर करें तो जिले में औसत 13.60 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2021 11:57 AM

मुजफ्फरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले एक सप्ताह के दौरान कोविड-19 सैंंपल की जांच व संक्रमितों की संख्या पर गौर करें तो जिले में औसत 13.60 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि, 22 अप्रैल को संक्रमण की दर (पॉजिटिविटी रेट) सबसे अधिक 15.12 प्रतिशत रही.

4437 सैंपल की जांच में 670 लोग पॉजिटिव निकले. 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले में कुल 28626 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 3893 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये.

दूसरी तरफ अगर कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ होने वालों की संख्या की बात करें तो 22 दिन में 17 प्रतिशत लोगों ने इस बीमारी को मात दी है. एक अप्रैल से 22 अप्रैल तक संक्रमित 6175 लोगों में से 1084 लोग स्वस्थ हुए हैं. पॉजिटिव पाये जाने वालों में महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात से आने वालों की भी बड़ी संख्या है.

दिनांक सैंपल संक्रमित

22 अप्रैल 4437 670

21 अप्रैल 4623 496

20 अप्रैल 5805 643

19 अप्रैल 5418 602

18 अप्रैल 3812 491

17 अप्रैल 3952 437

16 अप्रैल 4579 554

शहर में जल्द शुरू होगा कोविड ओपीडी

कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए डीएम प्रणव कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड मरीजों के प्रारंभिक इलाज के लिए जल्द कोविड ओपीडी का संचालन करें.

सिविल सर्जन ने बताया कि इसके लिए सिकंदरपुर स्टेडियम या खुदीराम बोस स्टेडियम का चयन किया जा रहा है. यहां पर कोविड ओपीडी शीघ्र चालू होगा. बड़ा मैदान हाेने की वजह से सोशल डिस्टैंसिंग कायम रहेगी.

कोविड ओपीडी में पॉजिटिव मरीज बिना समय गंवाए अपना इलाज शुरू करा सकते हैं. वहां उनका प्रारंभिक इलाज होगा. साथ ही काउंसिलिंग के साथ महत्वपूर्ण परामर्श भी दिया जाएगा. ऑन द स्पॉट मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version