Coronavirus in Bihar : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एम्स में तीन और मरीजों की मौत, पटना में मिले 237 नये संक्रमित

पटना जिले में शुक्रवार को 237 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पीएमसीएच में प्रतिदिन आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच हो रही है. इसके अलावे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगाें की पहचान कर जांच करायी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2021 9:47 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में नौ की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गया के 66 वर्षीय रमेश प्रसाद, अरवल के 75 वर्षीय सर श्याम गुप्ता आैर यूपी के 55 वर्षीय रंधीर कुमार सिंह की मौत हो गयी.

वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, जिसमें मधुबनी, पटना, कटिहार, बक्सर, नालंदा के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में आठ लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

पटना जिले में मिले 237 कोरोना संक्रमित

पटना जिले में शुक्रवार को 237 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पीएमसीएच में प्रतिदिन आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच हो रही है. इसके अलावे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आये लोगाें की पहचान कर जांच करायी जा रही है.

इसमें ही नये कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित के तमाम परिजनों व संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बना कर जांच करायी जाती है.

एम्स में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हालत में सुधार

इधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जो एम्स में लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे उस ऑक्सीजन सपोर्ट को हटा लिया गया है.

एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की स्थिति सामान्य हो रही है. वे आज प्रसन्नचित्त दिखे, आज उनका ऑक्सीजन भी हटा दिया गया. उन्होंने अपना रेस्पिरेटरी एक्सरसाइज भी किया.

चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने पर पूर्व सीएम सांस लेने में परेशानी महसूस होने पर एम्स में भर्ती हुए थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version