Coronavirus in Bihar : नहीं थम रहा बिहार में कोरोना का कहर, एम्स में चार और मरीजों की मौत, संक्रमितों के आने का क्रम जारी, जानिये ताजा आंकड़ा
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना मरीजों के आने का क्रम जारी है. रविवार को संस्थान प्रशासन ने 20 मार्च 2020 से 10 जनवरी 21 यानी करीब 10 महीने का कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी किया.
फुलवारीशरीफ . पटना एम्स में रविवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 12 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सारण के 65 वर्षीय विश्वनाथ शर्मा, भोजपुर के 49 वर्षीय अजीत कुमार सिंह, सीवान के 55 वर्षीय हसमुद्दीन खान जबकि राजेंद्र नगर के 51 वर्षीय अजीत कुमार सिन्हा की मौत हो गयी है.
वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें सीवान, नालंदा, वैशाली, पटना, दरभंगा, भोजपुर, सारण, बक्सर के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, पीएमसीएच में मिले 15 नये कोरोना के मरीज पीएमसीएच में 15 नये कोरोना के मरीज मिले हैं.
इसमें कुछ मरीज सुपौल, मुंगेर तो कुछ मरीज पटना जिले के रहने वाले हैं. पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि रविवार को 1136 संदिग्ध लोगों की आरीटीपीसर से जांच की गयी जिसमें 12 पॉजिटिव पाये गये. इनमें सात पीएमसीएच के बाकी सुपौल व मुंगेर के थे.
आइजीआइएमएस में 10 महीने में 11814 मरीज
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना मरीजों के आने का क्रम जारी है. रविवार को संस्थान प्रशासन ने 20 मार्च 2020 से 10 जनवरी 21 यानी करीब 10 महीने का कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी किया.
जारी आंकड़े के मुताबिक 20 मार्च से अब तक 4,89,004 लोगों की पीसीआर तकनीक से कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4,77,214 लोग निगेटिव पाये गये, जबकि 11,790 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
इसी प्रकार आरटीपीसीआर से 3345 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 3321 लोग निगेटिव आये और 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये.
यह जानकारी आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने दिया है. उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर, पीसीआर व ट्रूनेट मशीन से जांच के बाद 50 हजार से अधिक लोग निगेटिव और 11814 मरीज पॉजिटिव पाये गये थे.
Posted by Ashish Jha