12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार के इस जिले में फिर से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, मिले 11 पॉजिटिव में से चार ट्रेसलेस

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को निजी पैथलैब में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनकी पूरी डिटेल लैब से स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेजी गयी हैं.

मुजफ्फरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को निजी पैथलैब में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनकी पूरी डिटेल लैब से स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेजी गयी हैं. जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसमें मोबाइल नंबर और नाम अंकित है.

स्वास्थ्य विभाग इन कोरोना पॉजिटिव मिले तीन मरीजों की तलाश कर रहा है. नोडल अधिकारी डॉ अमिताभ कुमार ने कहा कि जो पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर अंकित है, वह बंद बता रहा है.

ऐसे में उन्हें तलाश करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि पैथलैब की लापरवाही के कारण पॉजिटिव मरीज को होम कोरेंटिन नहीं किया जा सका और न ही उसे दवा ही उपलब्ध करायी जा रही है. ऐसे में जिले में अगर पॉजिटिव मरीज इधर-उधर घूम रहे होंगे, तो अन्य लोग भी पॉजिटिव हो सकते हैं.

छह मिठनपुरा के, तो एक बंदरा का है पॉजिटिव मरीज

जिले में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से छह मरीज मिठनपुरा इलाके के हैं, जबकि एक बंदरा का मरीज है. इन मरीजों में से दाे ने मुशहरी सीएचसी में जांच करायी थी. जबकि अन्य चार ने निजी नर्सिंग होम से निजी लैब में जांच करायी थी.

वहीं एक मरीज सदर अस्पताल में पॉजिटिव मिला हैं. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र आलोक ने कहा कि जो पॉजिटिव मरीज मिले है, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. वहीं जो नहीं ट्रेस हो रहे हैं, उनके डिटेल पता किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें