Coronavirus in Bihar : बिहार में कोरोना हो रहा बेअसर, 38 में से 31 जिलों में 50 से कम मिने नये मरीज

राज्य में लगातार तीसरे दिन नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1200 से कम रही. पिछले 24 घंटे में एक लाख नौ हजार 319 सैंपलों की जांच में 1158 नये संक्रमित पाये गये. इस तरह संक्रमण दर 1.05% रही. 38 में से 31 जिलों में 50 से कम नये केस पाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2021 6:41 AM

पटना. राज्य में लगातार तीसरे दिन नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1200 से कम रही. पिछले 24 घंटे में एक लाख नौ हजार 319 सैंपलों की जांच में 1158 नये संक्रमित पाये गये. इस तरह संक्रमण दर 1.05% रही. 38 में से 31 जिलों में 50 से कम नये केस पाये गये.

पटना एकमात्र जिला रहा, जहां 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये. पटना में 126 नये केस मिले, जबकि छह जिलों में 50 से 90 के बीच नये पॉजिटिव पाये गये. पिछले 24 घंटे में 2772 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 46 की मौत हो गयी. रिकवरी रेट 97.48% तक पहुंच गया है, जबकि एक्टिव मरीज अब 12590 रह गये हैं.

जिन जिलों में 50 से कम नये केस मिले हैं, उनमें अरवल में तीन, औरंगाबाद में आठ, बांका में पांच, बेगूसराय में 35, भागलपुर में 21, भोजपुर में तीन, बक्सर में तीन, दरभंगा में 29, पूर्वी चंपारण में 46, गया में 21, गोपालगजं में 39, जमुई में दो, कटिहार में 19, खगड़िया में 21, किशनगंज में 41, लखीसराय में 14 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

मधेपुरा में 28, मधुबनी में 17, नालंदा में 33, नवादा में 10, रोहतास में 11, सहरसा में 29, समस्तीपुर में 34, शेखपुरा में पांच, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 26, सीवान में 23, वैशाली में 28 और पश्चिम चंपारण में 19 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसी प्रकार अन्य राज्यों के नौ लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया.

इधर बुधवार को 45,315 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी. इनमें 36,391 लोगों को पहला और 8,924 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. पहला डोज लेने वालों में 18-44 वर्ष के युवाओं की संख्या महज 2216 थी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version