Coronavirus in Bihar : कम नहीं हो रहे कोरोना के मरीज, एम्स में दो और लोगों की मौत, पटना में मिले 113 नये केस
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में 363 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1881 है.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में सोमवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में नालंदा के 60 वर्षीय सच्चिदानंद पांडेय और सीवान के 63 वर्षीय जनार्दन गिरि की मौत हो गयी.
वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी.
पटना में कोरोना के 113 नये मरीज सोमवार को सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 46,727 हो गयी है.
वहीं दूसरी ओर पुराने मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना से लड़ कर अब तक रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ कर 44483 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में 363 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1881 है.
Posted by Ashish Jha