Coronavirus in Bihar : तीन दिनों में तीन गुना बढ़े कोरोना मरीज, 24 घंटे में ही मिले 258 नये संक्रमित

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 258 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 924 एक्टिव केस हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2021 8:59 AM

पटना. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे में वृद्धि दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 258 नये पॉजिटिव केस पाये गये हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 924 एक्टिव केस हो गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की सबसे अधिक संख्या पटना (54) और अररिया जिले (50) में मिली है.

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दोनों जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिले में अधिक संख्या में जांच करायी जाये और कंट्रेक्ट ट्रेसिंग का काम भी किया जाये. अभी तक राज्य में कुल 924 एक्टिव केस हो गये हैं.

राज्य में 24 मार्च को 103, 23 मार्च को 63, 22 मार्च को 38 और 21 मार्च को 50 एक्टिव केस थे. इधर 24 मार्च को 170 नये कोरोना संक्रमित मिले तो 23 मार्च को 111, 22 मार्च को 90 और 21 मार्च को 50 नये पॉजिटिव केस पाये गये थे. इधर, गुरुवार को पटना जिले में 54 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गुरुवार को पटना में कुल 2697 लोगों की कोरोना जांच की गयी.

एम्स में कोरोना से एक की मौत

पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मधुबनी निवासी 85 वर्षीय जगदीश राय की मौत कोरोना से हो गयी.

पटना पहले नंबर पर, भागलपुर का नंबर दूसरा

कोरोना के एक्टिव केस के मामले में पटना 352 केसों के साथ प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है. 69 एक्टिव केसों के साथ भागलपुर दूसरे और 23-23 एक्टिव केसों के साथ बेगूसराय व रोहतास जिला तीसरे स्थान पर है. 21 मार्च, 2020 से अब तक पटना जिले में 53389 मरीज पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. हालांकि इनमें से 52583 लोग जो कोरोना को मात दे चुके हैं. उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

454 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और वर्तमान में 352 मरीज एक्टिव हैं. इनका शहर के प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि इनमें से 80 प्रतिशत एक्टिव लोग होम आइसोलेशन में खुद को सुरक्षित रखे हैं.

20 लोगों की होने लगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

नये साल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा था, लेकिन इस माह के पहले हफ्ते से इस में बढ़ोतरी शुरू हो गयी. पिछले 25 दिनों में करीब 500 मरीज संक्रमित मिल चुके हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के कारण स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. अस्पतालों में कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगायी जा रही है. वहीं संक्रमितों से कम-से-कम 20 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो रही है.

शिशु रोग विभाग में एक और डॉक्टर व नर्स संक्रमित

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में कार्यरत एक और सहायक प्राध्यापक व निक्कू में कार्य कर रही नर्स भी संक्रमित पायी गयी है. अस्पताल के अधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक व एक नर्स भी संक्रमित पायी गयी है. बताया जाता है कि संक्रमित डॉक्टर वैक्सीन के दोनों डोज लिया था.

दूसरा डोज बीते 15 मार्च को लिया है. जबकि नर्स अब तक वैक्सीन नहीं ली है. अधीक्षक ने भी इसकी पुष्टि की है. बताया जाता है कि संक्रमित नर्स के पति व बेटे में भी बीमारी के लक्ष्ण मिले हैं. अधीक्षक ने बताया कि जांच करायी जा रही है. संक्रमित नर्स व डॉक्टर होम क्वारेंटिन में है. विभाग में अब तक पांच लोग तीन डॉक्टर व दो नर्स संक्रमित हो गयी हैं. अधीक्षक ने बताया कि ओपीडी सामान्य ढंग से चला है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version