Coronavirus in Bihar : पटना में कोरोना ने फिर ले ली 34 मरीजों की जान, एम्स में 11 की मौत
जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार पर भले ब्रेक लग रही है, लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है. शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रविवार को कोरोना से 34 और मरीजों की मौत हो गयी.
पटना. जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार पर भले ब्रेक लग रही है, लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है. शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रविवार को कोरोना से 34 और मरीजों की मौत हो गयी.
आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में नौ-नौ सहित कुल 18 मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. इन मरीजों की 24 घंटे के अंदर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि आइजीआइएमएस में कोरोना से मरने वाले मरीजों में अब तक का यह संख्या सर्वाधिक है.
वहीं, संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि 170 मरीज ऑक्सीजन पर व 60 आइसीयू में भर्ती हैं. वर्तमान में 115 बेड खाली हैं, जबकि 24 घंटे के अंदर 21 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं, पीएमसीएच में नौ मरीजों की मौत हो गयी.
मरने वालों में फुलवारशीरफ की 60 वर्षीय मालती देवी, सीवान की 45 वर्षीय अनिता देवी और 70 साल के रफीकउर अंसारी, शिव बाबू राय, रेखा प्रसाद, हरेंद्र पांडे, सुनीता कुमारी, हरेंद्र कुमार समेत कुल नौ लोग शामिल रहे. इधर, एनएमसीएच में शनिवार को तीन व रविवार को दो और मरीजों की जान चली गयी.
रविवार को हनुमान नगर निवासी 84 वर्षीय पारसनाथ गुप्ता व हाजीपुर की 48 वर्षीय सुनीता देवी की मौत हो गयी. वहीं, शनिवार को खुसरूपुर के 65 वर्षीय राजबली महतो, बख्तियारपुर के 80 वर्षीय विष्णु देव सिंह व पटना के 56 वर्षीय अविनाश की मौत हो गयी.
एम्स में 11 की मौत
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में रविवार को 11 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, बोरिंग रोड कि 58 वर्षीय चांदनी कुमारी, समस्तीपुर के 55 वर्षीय कैलाश प्रसाद कुवंर, रूकनपुरा के 87 वर्षीय कामेश चंद्रा, संपतचक के 56 वर्षीय शिवराज सिंहा, कंकड़बाग की 26 वर्षीय रजनी कुमारी की मौत हो गयी है.
मधुबनी की 62 वर्षीय कला देवी, पत्रकारनगर के 80 वर्षीय महेन्द्र नारायण लव, दानापुर के 68 वर्षीय गोबिंद भीमशरिया, लोहिया नगर के 44 वर्षीय परितोश कुमार, फुलवारीशरीफ के 82 वर्षीय एम एस आलम और सारण के 62 वर्षीय बलराम सिंह की मौत हो गयी है.
Posted by Ashish Jha