बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट पहुंचा 95.24 प्रतिशत, चार जिलों में मिले 10 से भी कम मरीज

राज्य में कोरोना संक्रमितों के मरने की संख्या में अभी गिरावट का संकेत नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इधर संक्रमित होनेवाले लोगों में रिकवरी रेट में प्रति दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2021 7:11 AM

पटना. राज्य में कोरोना संक्रमितों के मरने की संख्या में अभी गिरावट का संकेत नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 98 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इधर संक्रमित होनेवाले लोगों में रिकवरी रेट में प्रति दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 95.24 प्रतिशत हो गया. राज्य में इस दौरान कुल एक लाख 22 हजार 126 सैंपलों की जांच की गयी. शुक्रवार को कोरोना से ठीक होकर कुल 5015 लोग घर लौट गये. इसके बाद भी राज्य में अभी 28447 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

पटना में सर्वाधिक 369 नये पॉजिटिव पाये गये

राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नये पॉजिटिव केस में गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 2568 नये केस पाये गये. हालांकि पटना जिले में गुरुवार को भी सर्वाधिक 369 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान चार जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे रही.

जिन जिलों में 10 से कम नये केस पाये गये हैं उनमें अरवल में आठ, बांका में चार, कैमूर में छह और रोहतास में आठ शामिल हैं. इसके साथ ही अररिया में 111, औरंगाबाद में 35, बेगूसराय में 136, भागलपुर में 35, भोजपुर में 18, बक्सर में 19, दरभंगा में 79, पूर्वी चंपारण में 82, गया में 70, गोपालगंज में 151, जमुई में 18, जहानाबाद में 13, कटिहार में 54, खगड़िया में 30, किशनगंज में 118, लखीसराय में 21 नये लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.

मधेपुरा में 61, मधुबनी में 52, मुंगेर में 33, मुजफ्फरपुर में 128, नालंदा में 85, नवादा में 28, पूर्णिया में 80, सहरसा में 40, समस्तीपुर में 121, सारण में 65, शेखपुरा में 15, शिवहर में 23, सीतामढ़ी में 37, सीवान में 108, वैशाली में 107 और पश्चिम चंपारण में 69 नये पॉजिटिव शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य राज्यों के 47 नये लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.

18 वर्ष वालों का नहीं हुआ टीकाकरण

वैक्सीन के अभाव में शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण नहीं किया गया. इसमें औरंगाबाद, भोजपुर और बक्सर जिले शामिल हैं जहां पर किसी को टीका नहीं मिला.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version