Loading election data...

खगड़िया जिला के 42 संक्रमितों में 41 प्रवासी मजदूर,एक कोरोना संदिग्ध अधेड़ की हुई मौत

बिहार के खगड़िया जिले में लगातार 12वें दिन भी कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 42 हो गई है. जिसमें एक महिला व 41 प्रवासी मजदूर पाये गये कोरोना पॉजेटिव. शुक्रवार को मिले पांचों मरीजों में सभी पुरूष है. पांच नए मरीज में चार अलौली व एक सदर प्रखंड के हैं. पांचों पॉजेटिव को ट्रीटमेंट केयर सेंटर भेज दिया गया. जिन्हें पॉजिटिव होने के बाद उनसे ट्रैवल हिस्ट्री पूछी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2020 8:37 PM

बिहार के खगड़िया जिले में लगातार 12वें दिन भी कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 42 हो गई है. जिसमें एक महिला व 41 प्रवासी मजदूर पाये गये कोरोना पॉजेटिव. शुक्रवार को मिले पांचों मरीजों में सभी पुरूष है. पांच नए मरीज में चार अलौली व एक सदर प्रखंड के हैं. पांचों पॉजेटिव को ट्रीटमेंट केयर सेंटर भेज दिया गया. जिन्हें पॉजिटिव होने के बाद उनसे ट्रैवल हिस्ट्री पूछी जा रही है. डीएम आलोक रंजन घोष ने इनके कोरोना पॉजेटिव होने की पुष्टी की है. डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों में वर्तमान में एक्टिव ममालों की संख्या 42 है. इन सभी का ट्रीटमेंट केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन में 65 लोगों को रखा गया है. जबकि क्वारेंटिन से 10827 लोगों को मुक्त किया गया है. अब तक 466 लोगों का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिला है.

डीएम के अनुसार, जिले में 02 कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें बेलदौर प्रखंड के तेलिहार तथा चौथम प्रखंड के श्रीनगर गांव को कटेंनमेंट जोन बनाया गया है. कटेंनमेंट जोन में पुलिस तीन सिफ्टों में पुलिस पदाधिकार व जवान को तैनात किया गया है. लोगों को घर से नहीं निकलने के लिए माइकिंग करायी जा रही है.उक्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है.

सर्वाधिक अलौली के प्रवासियो में मिला कोरोना पॉजेटिव :

जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजेटिव की संख्या 42 हो गयी है. जिसमें अलौली प्रखंड के सबसे अधिक प्रवासी मजदूरों में पॉजेटिव पाया गया है. सिर्फ अलौली प्रखंड के 15 प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. जिला प्रशासन के माने तो अलौली के बाद चौथम प्रखंड में 10 पॉजेटिव, सदर प्रखंड में 9 कोरोना पॉजेटिव प्रवासी मजदूर पाये गये हैं. इसके अलावे बेलदौर प्रखंड में 5, गोगरी प्रखंड में 02 कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं. इसी तरह 42 कोरोना पॉजेटिव की संख्या हुयी है. जिसमें पूर्णिया का प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजेटिव है.

परबत्ता व मानसी के प्रवासियों में नहीं मिला एक भी पॉजेटिव :

जिले के परबत्ता व मानसी प्रखंड के एक भी प्रवासियों में कोरोना पॉजेटिव का लक्षण नहीं पाया गया है. जबकि जिले के सदर प्रखंड, अलौली प्रखंड, बेलदौर प्रखंड,गोगरी प्रखंड,अलौली प्रखंड के प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजेटिव पाया गया है. जिसमें 12 वर्ष की उम्र से लेकर 46 वर्ष उम्र तक के प्रवासी शामिल है.

कोरोना संदिग्ध अधेड़ की हुई मौत :

महेशखूंट स्थित शारदा गिरिधारी कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटिन सेंटर में रहने वाले एक 55 वर्षीय प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. हालांकि प्रवासी मजदूर की मौत की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि मृतक प्रवासी डायबिटिज बीमारी से ग्रसित था. लेकिन मृतक से जुड़े लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. मृतक प्रवासी मजदूर के पुत्र ने बताया कि माता पिता और ढाई वर्षीय पुत्र मुंबई में रहते थे. पिता कई माह से डायबिटिज बीमारी था. मुंबई से बीते 11 मई को मुंबई से सहरसा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चला था और 13 मई को सहरसा पंहुचा. सहरसा से बस से खगड़िया पंहुचा, लेकिन महेशखूंट में मृतक के ढाई वर्षीय पोता को उसके पिता ने उतार लिया और घर ले गया और प्रशासन ने मृतक और उनकी पत्नी को शारदा गिरिधारी कॉलेज स्थित क्वारेंटिन सेंटर में रख दिया था. जहां से इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version