Coronavirus in Bihar : नहीं थम रहे कोरोना से मौत के मामले, एम्स में छह और मरीजों की गयी जान, मिले 282 नये मरीज
21 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें पलाम, पटना, मधुबनी, भागलपुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में भगवत नगर के 43 वर्षीय राजेश कुमार, सुपौल के 74वर्षीय वैधनाथ लाल, समनपुरा के 58 वर्षीय मो जमील अहमद, कंकड़बाग की 58 वर्षीय रश्मि सारण, बेगूसराय के 52 वर्षीय हरा राम यादव जबकि बांकीपुर के 75 वर्षीय टी एस किंद्रा की मौत हो गयी है.
वहीं 21 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें पलाम, पटना, मधुबनी, भागलपुर के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
इधर, पटना में कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं. गुरुवार को जिले में 282 नये मरीज मिले हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 47,442 हो गयी है.
वहीं जिले के पुराने मरीज तेजी से कोरोना से लड़ कर ठीक भी हुए हैं. जिले के 450,35 मरीज अब तक कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना से 367 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2040 है.
Posted by Ashish Jha