पटना. राजधानी पटना समेत जिले के तमाम अंचलों में कारेाना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके बावजूद पटना में कोरोना से होनेवाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो पा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर पटना के प्रमुख चार अस्पतालों में 19 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
आइजीआइएमएस में सात कोरोना मरीजों की मौत हो गयी, जबकि 27 नये मरीजों को एडमिट किया गया. इसके साथ ही 11 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया़ अभी अस्पताल में 213 मरीज एडमिट हैं और 157 ऑक्सीजन बेड खाली है. दस आइसीयू व 25 एचडीयू भी खाली हैं.
पीएमसीएच में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इलाज के दौरान मरने वाले मरीजों में जहानाबाद की मीना शर्मा, नालंदा की विद्या भारती, नवादा के अरविंद सिंह, जहानाबाद की किरण देवी व शिवपुरी पटना की आभा देवी शामिल हैं. इस अस्पताल में जनवरी से लेकर अब तक 312 मरीज की मौत हो चुकी है.
एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. अस्पताल में सोमवार को दो व रविवार को दो और मरीजों की मौत हो गयी. सोमवार को फतेहपुर दीदारगंज पटना निवासी आठ मई को भर्ती 65 वर्षीय विश्वनाथ सिंह व महुला वैशाली के नौ मई को भर्ती 55 वर्षीय उमेश प्रसाद सुमन की मौत हो गयी, जबकि रविवार को दस मई को भर्ती केबटी विद्युपुर वैशाली के 69 वर्षीय नागेंद्र चौधरी व कैंट रोड खगौल पटना के 75 वर्षीय 18 मई को भर्ती बृजराज सिंह की मौत हो गयी.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में यह 419 मौत है.
पटना एम्स में सोमवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक नालंदा के 46 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद, लखीसराय के 67 वर्षीय रमेश कुमार, खगौल के 85 वर्षीय रामानंद प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी.
ऐसे ही वैशाली के 37 वर्षीय अभिषेक रंजन सिंह जबकि उत्तर प्रदेश कि 64 वर्षीय मंजु देवी की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिनमें पटना के सबसे ज्यादा 12 मरीज हैं.
Posted by Ashish Jha