13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में नहीं घट रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 28 की गयी जान, IGIMS में रिकार्ड मौतें

पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व एम्स में कुल 28 मरीजों की मौत हो गयी.

पटना. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व एम्स में कुल 28 मरीजों की मौत हो गयी.

मंगलवार को तो आइजीआइएमएस अस्पताल ने खुद का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां 24 घंटे के अंदर 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इससे पहले सबसे अधिक आठ मरीजों की 24 घंटे में मौत हुई थी.

वहीं, आइजीआइएमएस में एक दिन के अंदर 21 नये मरीजों को भर्ती किया गया. जबकि नौ मरीज जिन्होंने कोरोना को मात दे दी. वर्तमान में 216 मरीज ऑक्सीजन पर और 43 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं. 174 ऑक्सीजन, 13 आइसीयू और 26 एचडीयू में बेड खाली हैं.

वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में भी तीन कोरोना से मरीजों की मौत हो गयी. मरने वालों में पटना की 55 साल की उषा देवी, वैशाली के सूरज वर्मा और 62 वर्षीय राम लखन राय शामिल हैं. तीन नये मरीजों को भर्ती किया गया है. 34 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं. सात मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

डॉक्टर समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को लोहिया नगर कंकडबाग निवासी डॉक्टर अरविंद कुमार समेत 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. 23 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. वहीं, मंगलवार शाम तक कुल 197 मरीजों का इलाज चल रहा था.

पांच की गयी जान

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच और मरीज की मौत उपचार के दौरान हो गयी है. मृतकों में सीवान के 68 वर्षीय लाल बहादुर राम, बजरंगपुरी पटना के 70 वर्षीय राजराम सिंह, खेमनीचक की 60 वर्षीय लालबंती देवी, नालंदा की 65 वर्षीय देवयंती देवी और राजमणि सहाय शामिल हैं. इस वर्ष कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल में यह 424 मौत है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें