पटना. गुरुवार को राज्य में 11489 नये पॉजिटिव मिले, जबकि एक लाख एक हजार 63 सैंपलों की जांच की गयी. नये संक्रमितों का यह आंकड़ा बुधवार के मुकाबले 733 कम है. वहीं, संक्रमण दर 11.37% रही, जो बुधवार की तुलना में 0.16% कम है. पिछले 24 घंटे में 5308 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 59 की मौत हो गयी.
सबसे अधिक पटना जिले में 2643 नये संक्रमित मिले हैं. यह लगातार पांचवां दिन है, जब पटना में दो हजार से अधिक मरीज मिले हैं. इसके बाद गया जिले में 945, मुजफ्फरपुर में 602, बेगूसराय में 530, औरंगाबाद में 498, सारण में 441, भागलपुर में 387, पूर्णिया में 354, पश्चिमी चंपारण में 348, नालंदा में 309 नये केस मिले.
इसके अलावा सीवान में 285, सहरसा में 255, मुंगेर में 239, पूर्वी चंपारण में 236, सुपौल में 216, वैशाली में 197, खगड़िया में 194, गोपालगंज में 187, मधेपुरा व मधुबनी में 179-179, समस्तीपुर में 177, नवादा में 173, अरवल में 166,
कटिहार में 164, भोजपुर में 161, रोहतास में 155, जहानाबाद में 152, शेखपुरा में 151, अररिया में 146, बक्सर में 128, दरभंगा में 112, जमुई में 108, लखीसराय में 104, सीतामढ़ी में 93, किशनगंज में 76, बांका में 60, शिवहर में 49 व कैमूर में 47 नये कोरोना संक्रमित पाये गये.
पटना में गुरुवार को 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी . नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 17 और मरीज की मौत उपचार के दौरान बुधवार व गुरुवार को हुई है. वहीं गुरुवार को पीएमसीएच में कुल चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी़
इसमें सीवान जिला निवासी 65 वर्षीय शिवपतिया देवी, सारण जिले के 29 साल के सदानंद सिंह समेत कुल चार लोगों की मौत हो गयी़ वहीं पटना एम्स में मंगलवार को 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को एक दर्जन मरीजों ने एक-एक कर दम तोड़ा. वहीं, बुधवार को पांच मरीजों की मौत हुई है.
अस्पताल में भर्ती गुरुवार को जिन मरीजों की मौत हुई है, इसमें नौ अप्रैल को भर्ती घोड़ासाहपुर भोजपुर के 61 वर्षीय कमलेश ठाकुर, 11 अप्रैल को भर्ती दीपनगर बिहार शरीफ नालंदा के 44 वर्षीय सुनील कुमार, 20 अप्रैल को भर्ती पटेल नगर पटना के 59 वर्षीय अनिता सिन्हा, 21 अप्रैल को भर्ती बीएनआर रोड गुलजारबाग के 70 वर्षीय विजय लक्ष्मी शर्मा, अशोक नगर कंकड़बाग के 70 वर्षीय दिनेश्वर सिंह, सुल्तानगंज के 65 वर्षीय मो सैयद सफदर हुसैन काजमी, मुजफ्फरपुर मंझौलिया के 92 वर्षीय राधिक रमन प्रसाद सिंह की मौत अब तक हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर के 57 वर्षीय सुनीता देवी, बीआर रोड पटना 80 वर्षीय मधुसुदन प्रसाद, पुरेंदु नगर पटना के 78 वर्षीय अच्युतानंद प्रसाद सिंह, 28 वर्षीय दानापुर पटना निवासी अंकु कुमारी व 17 अप्रैल को भर्ती कदमकुआं की 55 वर्षीय सीता देवी की मौत हुई. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक मरीजों के परिजनों ने गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया था.उपचार के दौरान मौत हुई. 302 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है.
Posted by Ashish Jha