13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : फिर बढ़ गया मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में गयी डॉक्टर समेत सात की जान, जानिये कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का डेटा

पटना एम्स में शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नये मरीजों में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

फुलवारीशरीफ/पटना. पटना एम्स में शुक्रवार को एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नये मरीजों में दो मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में परसा बाजार के कुरथौल निवासी 79 वर्षीय डॉ रंजीत कुमार, सारण के 50 वर्षीय रविन्द्र सिंह, पटना के 65 वर्षीय दलजीत सिंह, सारण के 72 वर्षीय सत्यदेव सिंह जबकि वैशाली के 50 वर्षीय शिवनंदन सिंह की मौत हो गयी है. इसके अलावा एम्स में 15 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

डिस्चार्ज होने वालों में सारण निवासी डॉ हरिश्चंद्र भी शामिल हैं. गुरुवार को डॉ हरिश्चंद्र का नाम गलती से मृत मरीजों वाली सूची में छप गयी थी.

इधर, पीएमसीएच में दो कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी. इसमें अरवल जिले के रहने वाले मुंद्रिका यादव और सीतामढ़ी जिले के रहने वाले 58 वर्षीय विनय कुमार शामिल हैं. प्रिंसिपल ने बताया कि 1018 लोगों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी, जिसमें चार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना जिले में 57% स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

इसबीच, पटना जिले में शुक्रवार को 57 प्रतिशत मरीजों का वैक्सीन लगाया गया है. पटना जिले में 12713 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें 7255 कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी.

शुक्रवार को पटना जिले के 27 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगाया गया. इसमें पीएमसीएच में 400 का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 200 कर्मियों ने टीका लिया. आइजीआइएमएस में फिर से टीका लेने वालों की संख्या घट गयी.

365 के बदले मात्र 64 कर्मियों को टीका लगाया गया. एनएमसीएच में 400 के बदले 127, एम्स में 200 लक्ष्य के बदले 130 और कुर्जी अस्पताल में 400 का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 180 कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी.

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पटना जिले में लक्ष्य के अनुसार 57 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी है. सभी कर्मी स्वस्थ हैं. जल्द ही सेंटरों की संख्या में और इजाफा होने जा रहा है.

टीका में करना होगा सहयोग : अमृत

वैक्सीनेशन का कार्य स्वेच्छा से हो रहा है. इस कार्य में सहयोग मिलेगा तो बिहार वैक्सीनेशन में कीर्तिमान स्थापित कर सकता है. यह बात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में कही.

प्रधान सचिव ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी के मन में संशय है तो वह भी बताइए. इससे पहले प्रधान सचिव अस्पताल पहुंच कर कोरोना वैक्सीन स्थिति का जायजा लिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें