मुजफ्फरपुर. कोरोना से शुक्रवार को जिले में 12 और लोगों की मौत हो गयी. हालांकि, प्रशासन ने नौ मौत की पुष्टि की है. गंभीर हालत में 260 मरीज भर्ती किये गये. वहीं 4632 सैंपल की जांच में 515 नये पॉजिटिव मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 5197 हो गयी है.
315 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. एसकेएमसीएच में सात, वैशाली कोविड केयर सेंटर में एक, प्रसाद हॉस्पिटल व होम आइसोलेशन में दो-दो की मौत हुई. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया कि यहां 83 मरीज भर्ती हैं.
जिला कोविड केयर पदाधिकारी डॉ सीके दास ने बताया कि ग्लोकल अस्पताल में 26 मरीजों का इलाज चल रहा है. मां जानकी अस्पताल में 14 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा अशोका अस्पताल में 37 व वैशाली केयर सेंटर में 28 मरीज भर्ती हैं. आइटी मेमोरियल अस्पताल में पहले से 15 बेड थे, दो बेड बढ़ाकर 17 किया गया है. प्रसाद हॉस्पिटल में 55 मरीज भर्ती हैं, इनमें एक की मौत हो गयी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई के अस्पताल में आग लगने की घटना को देखते हुए सूबे के सभी अस्पतालों में भी पूरी तरह से सुरक्षा और एहतियात बरतने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने सभी अस्पतालों में पर्याप्त सतर्कता और सुरक्षा बरतने को लेकर समुचित व्यवस्था बनाये रखने को कहा है.
स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग को फायर ऑडिट के संबंध में भी समुचित निर्देश पहले भी दिया था. अब उन्होंने फिर से दोनों विभागों के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में फायर ऑडिट के संबंध में पूरी तरह से सतर्कता एवं सुरक्षा बरतें. उन्होंने फायर ब्रिगेड एवं अन्य संबंधित विभागों को भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहने को कहा है.
मुख्यमंत्री ने मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लगने से 13 कोरोना मरीजों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद एवं मर्माहत करने वाली है. मुख्यमंत्री ने घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
Posted by Ashish Jha