Loading election data...

Coronavirus in Bihar : बिहटा के ESIC अस्पताल में लगेंगे और 100 बेड, कोरोना के अबतक 17 मरीज हुए भर्ती

बिहटा इएसआइसी अस्पताल में 100 बेडों पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है़ रविवार को 17 मरीजों को भर्ती किया गया़ खास बात यह है कि इस अस्पताल में कम और मध्यम लक्षण वाले मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है़ अस्पताल में ऑक्सीजन व दवा की व्यवस्था की गयी है़

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2021 10:17 AM

पटना. बिहटा इएसआइसी अस्पताल में 100 बेडों पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है़ रविवार को 17 मरीजों को भर्ती किया गया़ खास बात यह है कि इस अस्पताल में कम और मध्यम लक्षण वाले मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है़ अस्पताल में ऑक्सीजन व दवा की व्यवस्था की गयी है़

इसके साथ ही तीन दिनों में इस अस्पताल में और भी 100 बेड की व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है़ इन बेडों पर भी गुरुवार से कोरोना मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया जायेगा़ इसके अलावे पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में 112 बेड का कोविड अस्पताल पूरी तरह बन कर तैयार हो गया है़

रविवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया़ इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार से यहां कोरोना संक्रमितों को भर्ती किये जाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है़ डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है़

विदित हो कि बिहटा इएसआइसी अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद मात्र 50 बेड पर ही मरीजों को भर्ती व इलाज की कार्रवाई की जा सकी थी़ पूरे 500 बेड पर मरीजों को भर्ती करने के लिए आवश्यक व्यवस्था में देरी हो रही थी़

इसके बाद जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर अस्पताल में 100 आइसीयू बेड पूरी तरह तैयार की़ इसके साथ ही 100 और बेड को भी पूर्ण रूप से तैयार करने की प्रक्रिया करने में लगा है़ इस अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति जिला स्तरीय ऑक्सीजन प्रबंधन कोषांग द्वारा उद्योग विभाग में गठित कोषांग से समन्वय स्थापित कर की जायेगी़

राजेंद्र नगर अस्पताल में कोरोना मरीजों का शुरू हाे गया इलाज

राजेंद्र नगर अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज एक मई से शुरू हो गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने राजेंद्र नगर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने अस्पताल में कोविड के नोडल पदाधिकारी डॉ एम श्रीवास्तव से विचार-विमर्श कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली.

सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में 28 अप्रैल को एक मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारी को मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था. इसमें राजेंद्र नगर अस्पताल में डॉक्टर, नर्सेज, पारा मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाइयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करा कर कोरोना का इलाज शीघ्र शुरू करवाने की मांग की थी. सिन्हा ने एक बार फिर मेदांता अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने और पाटलिपुत्रा स्टेडियम में बन रहे अस्थायी अस्पताल को शीघ्र शुरू कराने की मांग की. बिहटा के ESIC अस्पताल में लगेंगे और 100 बेड तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version