11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मिले इस सीजन के सबसे कम मरीज, 24 घंटे में सिर्फ दो नये पॉजिटिव

पटना सहित पूरे बिहार में अब कोरोना काबू में होता दिख रहा है. बुधवार को आये आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में सिर्फ 48 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में पटना जिले में सिर्फ नये दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पटना. पटना सहित पूरे बिहार में अब कोरोना काबू में होता दिख रहा है. बुधवार को आये आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में सिर्फ 48 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में पटना जिले में सिर्फ नये दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जानकारों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में अब तक की यह सबसे कम संख्या है.

वहीं, रिकवरी रेट 98.62% हो गया है. करीब 15 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या जीरो हो गयी है.पूरे बिहार में कुल 46 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की चाल मंद पड़ गयी है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तो जल्द ही आंकड़ा जीरो पर पहुंच जायेगा.

कोरोना से हुई मौत की फिर से जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट

कोरोना से हुई मौत की रिपोर्ट फिर से जिलों से मांगी गयी है. सरकार की कोशिश है कि कोरोना से मरनेवालों के आश्रितों को सरकारी सहायता से वंचित नहीं होना पड़े. स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली है कि कोरोना से मरनेवाले कुछ मरीजों के परिजनों ने अंतिम संस्कार के साथ ही सभी प्रकार के दस्तावेज को नष्ट कर दिया है.

कुछ लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर में ही उनकी मौत हुई और उसको लेकर अब तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है. इसके लिए आवश्यक है कि मृत्यु प्रमाणपत्र और कोरोना जांच की पॉजिटिव रिपोर्ट आवश्यक है.

राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वह सात जून तक भेजे गये मौत के आंकड़ों के बाद भी अगर इस प्रकार का आवेदन प्राप्त होता है, तो उसकी जांच कर रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजें. इसके पूर्व में स्वास्थ्य विभाग ने 18 मई को सभी जिलों में कमेटी गठित कर कोरोना से हुई मौत की रिपोर्ट की मांगी थी.

नौ जून को विभाग ने बताया कि सात जून को 5424 लोगों की मौत की रिपोर्टिंग हुई है. जिलों से भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर इसमें 3951 और मौत के आंकड़े जुट जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9375 हो गयी थी. सात जून को मिली रिपोर्ट के बाद भी जिलों को निर्देश दिया गया है कि 2020 और 2021 में वैसे कोरोना से मरनेवालों की रिपोर्ट तैयार करें, जिनका आवेदन जिलों को प्राप्त हो चुका है.

इन आवदनों की जांच जिला स्तर पर त्रिसदस्यीय कमेटी से जांच कर डीएम को अवलोकन के लिए भेजी जायेगी. डीएम द्वारा वह रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजी जायेगी. मुख्यालय स्तर पर भी निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में गठित त्रिसदस्यीय कमेटी जांच करेगी, उसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग को अनुग्रह अनुदान की राशि जारी करने के लिए भेज दिया जायेगा. राज्य में अब तक 9644 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें