फुलवारी. पटना एम्स में रविवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
उधर शनिवार को कोरोना से संक्रमित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पटना एम्स में भर्ती हुए हैं, जिनकी हालात में सुधार है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रूपसपुर के 68 वर्षीय सुखेदव शर्मा, दानापुर के 81 वर्षीय कमला पासवान, पटना सिटी के 63 वर्षीय प्रेम कुमार, राजीव नगर की 68 वर्षीया ललिता सिंह और सीवान के 68 वर्षीय मनकेश्वर सिंह की मौत हो गयी है.
वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी, इसके अलावा एम्स में सात लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी एम्स में भर्ती हुए हैं, जो कोरोना पॉजिटिव हैं. उनकी हालत में सुधार हो रहा है. चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रख रही है.
वहीं हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमण के बाद पटना एम्स में भर्ती हैं. उनकी सेहत में पहले से सुधार है.
दानिश ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ उनके चाहने वालों में जीतन राम मांझी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है. उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए लगातार राज्य एवं देश से उनके शुभचिंतकों के फोन भी आ रहे हैं.
इधर पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को भी जिले में 253 नये मरीज मिले हैं. इनके साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 46,614 हो गयी है.
जिले के 44,353 मरीज कोरोना से लड़ कर अब तक रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब तक 360 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं. वहीं जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1901 है.
इस बीच , पीएमसीएच में हुई जांच में रविवार को 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां आरटीपीसीआर विधि से 1121 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 17 पॉजिटिव पाये गये. इनमें 15 पीएमसीएच के मरीजों के थे जबकि दो सुपौल से आये सैंपल थे.
यहां रैपिड एंटीजन किट से 68 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें तीन पॉजिटिव पाये गये. यहां के कोविड वार्ड में 24 मरीज भर्ती थे.
Posted by Ashish Jha