Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से चार मरीजों की हुई मौत, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की स्थिति में सुधार
पटना में शुक्रवार को 273 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक कुल 47,717 मरीज जिले में सामने आ चुके है. वहीं पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं.
फुलवारीशरीफ . पटना एम्स में शुक्रवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की स्थिति में सुधार हुआ है, पर उन्हें अब भी ऑक्सीजन पर रखा जा रहा है.
वहीं, एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित पटना सिटी के दीवान मुहल्ला पातों की बाग निवासी 56 वर्षीय रवि कुमार राम की मौत हो गयी.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बक्सर के 56 वर्षीय विमलेश्वर उपाध्याय, नालंदा के 57 वर्षीय भगवान प्रसाद सिंह, परसा के 77 वर्षीय सच्चिदानंद सिन्हा जबकि भागलपुर के 66 वर्षीय सच्चिदानंद सिंह की मौत हो गयी है.
वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में पांच नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी.
पटना में सामने आये 273 नये कोरोना पाजिटिव मरीज
पटना में शुक्रवार को 273 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक कुल 47,717 मरीज जिले में सामने आ चुके है. वहीं पुराने मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं.
जिले के 45,195 मरीज कोरोना से लड़कर रिकवर हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 369 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि अभी इसके कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2153 है.
Posted by Ashish Jha