पटना. देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मंगलवार से विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य भर में विशेष अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान मास्क जांच अभियान तेज किया जायेगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में मास्क को लेकर वाहन और दुकानों पर विशेष ध्यान दें.
जिलों को कहा गया है कि बिना मास्क के वाहन चलाने वाले बस, टेम्पो, कार, बाइक और उसमें सफर करनेवाले यात्रियों की जांच करें. बिना मास्क पहने वाहन चलाने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जायेगी.
इसी प्रकार मॉल और दुकानों पर मास्क की जांच की जायेगी. बिना मास्क पहने दुकानदार सामग्री की बिक्री कर रहे हों या बिना मास्क पहने खरीददारों को सामान बेच रहे हो तो वैसे दुकानों का शटर गिरा दिया जायेगा.
संबंधित जिलाधिकारी की समीक्षा के बाद ही इस प्रकार की दुकानों को फिर से खोलने का निर्णय लिया जायेगा. साथ ही राज्य में व्यापक तौर पर कोरोना पॉजिटिवों की कंट्रेक्ट ट्रेसिंग और जांच का अभियान चलाने का भी निर्देश जिलों को दिया गया.
Posted by Ashish Jha