Loading election data...

Coronavirus In Bihar : होम कोरेंटिन मरीजों को अब मिलेगी यह सुविधा, जानें किन मरीजों को नहीं कर सकते होम कोरेंटिन…

home quarantine in bihar rules पटना: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में होम कोरेंटिन के मरीजों को दवाओं का किट और दो मास्क देगी. दवाओं के किट में उसके सेवन के तरीकों की जानकारी भी एक पर्ची में लिख कर दी जायेगी जिससे संक्रमित उसके अनुसार दवा खा सकें. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इसका निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 6:27 AM

home quarantine in bihar rules पटना: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में होम कोरेंटिन के मरीजों को दवाओं का किट और दो मास्क देगी. दवाओं के किट में उसके सेवन के तरीकों की जानकारी भी एक पर्ची में लिख कर दी जायेगी जिससे संक्रमित उसके अनुसार दवा खा सकें. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इसका निर्देश दिया है.

Also Read: Coronavirus In Bihar: एम्स में प्रसिद्ध डॉक्टर समेत छह मरीजों की मौत, एनएमसीएच में भी चार की गई जान…
जिलों को दिया गया निर्देश …

जिलों को निर्देश दिया गया है कि वह आशा कार्यकर्ताओं से एसिम्टोमेटिक (बिना लक्षण वाले) मरीजों की सूची तैयार करके सामग्री को समय पर उपलब्ध करा दे. जिलाधिकारियों व सिविल सर्जनों को दिये गये निर्देश में बताया गया है किसी भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित को होम कोरेंटिन या आइसोलेशन सेंटर में रखे जाने के लिए जिलाधिकारी अधिकृत हैं. होम आइसोलेशन में रहने के दौरान इन्हें नियमित रूप से स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जायेगा.

इन मरीजों को होम कोरेंटिन की इजाजत नहीं… 

होम कोरेंटिन वाले मरीजों के लिए आवश्यक है कि जिनमें लक्षण नहीं हो. होम कोरेंटिन में उन संक्रमितों को नहीं रखा जाना है जिनको डायबिटिज, हृदयरोग और उच्च रक्तचाप की शिकायत हो. इस काम में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सभी बिना लक्षण वाले संक्रमितों को घर जाकर पोस्टर-स्टीकर चिपकाया जायेगा. संक्रमितों को एक किट दिया जायेगा जिसमें एजिथ्रोमाइसिन 10 टैबलेट, पारासिटामोल 10 टैबलेट, विटामिन बी 12 का 10 टैबलेट, विटामिन सी 10 टैबलेट और कपड़े से बना दो मास्क दिया जायेगा. साथ ही एक पर्ची भी संक्रमित को दी जायेगी.

कोरोना के  1076 और मरीज मिले…

राज्य में नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1076 की वृद्धि हुई है. पिछले दो दिनों में राज्य के 33 जिलों में नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27455 हो गयी है. इधर कोरोना संक्रमित 17535 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10118 लोगों के सैंपल की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 63.87 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 18 जुलाई को कुल 33 जिलों में 727 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 193 मामले दर्ज किए गए.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version