बिहार में बेदम हुआ कोरोना, 20 दिनों में 80 हजार कम हुए केस, पिछले 24 घंटे में मिले महज 2603 नये मरीज
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में कुल 2603 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर अब राज्य के सिर्फ नौ जिले हैं जहां पर नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 100 से अधिक पायी गयी है. इन जिलों में पटना में सर्वाधिक 316 नये मामले पाये गये हैं.
पटना. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में कुल 2603 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर अब राज्य के सिर्फ नौ जिले हैं जहां पर नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 100 से अधिक पायी गयी है. इन जिलों में पटना में सर्वाधिक 316 नये मामले पाये गये हैं. इसके साथ ही बेगूसराय में 177, दरभंगा में 117, मुजफ्फरपुर में 137, नालंदा में 170, पूर्णिया में 115, समस्तीपुर में 123, सुपौल में 107 और वैशाली में 117 नये केस पाये गये. इधर राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 131916 सैंपलों की जांच की गयी.
इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में 100 से कम नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें अररिया में 88, अरवल में 22, औरंगाबाद में 56, बांका में 18, भागलपुर में 50, भोजपुर में 29, बक्सर में 19, पूर्वी चंपारण में 67, गया में 88, गोपालगंज में 52, जमुई में आठ, जहानाबाद में 12, कैमूर में 12, कटिहार में 66, खगड़िया में 35 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
किशनगंज में 59, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 55, मुंगेर में 39, नवादा में 15, रोहतास में 33, सहरसा में 67, सारण में 60, शेखपुरा व शिवहर में 15-15, सीतामढ़ी में 51, सीवान में 72 और पश्चिम चंपारण में 29 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. साथ ही दूसरे राज्यों के 39 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं.
20 दिनों में 80 हजार कम हुए केस
राज्य में लॉकडाउन का फायदा कोरोना के केस लोड पर साफ दिख रहा है. लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ एक्टिव मरीजों की संख्या कम हुई है, बल्कि रिकवरी रेट में भी तेजी से सुधार हुआ है. लॉकडाउन के शुरुआत में जहां राज्य का रिकवरी रेट 78.65 प्रतिशत था वहीं, मंगलवार को बढ़कर यह 94.27 प्रतिशत हो गया है. सिर्फ 20 दिनों में रिकवरी रेट 15.62 प्रतिशत बढ़ गया.
लॉकडाउन शुरू होने के समय राज्य में छह मई को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख 15 हजार 151 थी, जो 20 दिनों बाद मंगलवार को घटकर महज 35 हजार 129 पर रह गयी है. इस दौरान राज्य में प्रति दिन कोरोना के सैंपलों की जांच एक लाख से अधिक होती रही.
एम्स में पांचवीं मंजिल से कूदा कोरोना मरीज, मौत
फुलवारीशरीफ स्थित एम्स में बेगूसराय के मरीज रामचंद्र साह ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. फुलवारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. काफी दिनों से युवक एम्स में कोरोना का इलाज करा रहा था. डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली.
Posted by Ashish Jha