पटना. जिला प्रशासन ने सोमवार को उन निजी अस्पतालों की सूची जारी की है, जहां कोरोना का इलाज चल रहा है. प्रशासन की इस अपडेटेड सूची में जिले के 90 निजी अस्पतालों का नाम है.
इसमें कहा गया है कि इन 90 अस्पतालों के अलावा अन्य किसी निजी अस्पताल में बिना पूर्व अनुमति के कोरोना मरीजों का इलाज करना प्रतिबंधित है. क्योंकि, उनकी निगरानी और उनको आवश्यक आॅक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में मरीजों की जान को खतरा हो सकता है.
जिला प्रशासन ने कहा है कि इसी प्रकार निजी अस्पतालों में भी निर्धारित बेड की संख्या में बढ़ोतरी पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद ही की जानी चाहिए, ताकि अतिरिक्त आॅक्सीजन की आवश्यकता का आकलन हो सके.
रूबन मेमोरियल अस्पताल (पाटलिपुत्र काॅलोनी), फोर्ड अस्पताल खेमनीचक, राजेश्वर अस्पताल, पारस एचएमआरआइ, समय अस्पताल, मेडिपार्क अस्पताल, नारायणी इमरजेंसी अस्पताल, नेताजी सुभाष मेडिकल काॅलेज, पल्स, श्री साइ अस्पताल, धम्मा सुपरस्पेशियलिटी, बिग अपोलो अस्पताल, पुष्पांजलि अस्पताल, रेनबो इमरजेंसी अस्पताल.
उदयन अस्पताल, अटलांटिस अस्पताल, नेसटिवा जय आरोग्य अस्पताल, श्री राज ट्रस्ट अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, ईश्वर दयाल मेमोरियल, जगदीश मेमोरियल अस्पताल, केपी सिन्हा मेमोरियल सुपर स्पेशियलिटी, सीएनएस न्यूरो, हाइटेक इमरजेंसी अस्पताल, मेडिवर्सल अस्पताल, राॅयल अस्पताल, सहयोग अस्पताल.
सत्यम अस्पताल, निदान अस्पताल, एडविक अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, निवेदा अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, सन राइज अस्पताल, तारा अस्पताल, आरोग्यम अस्पताल, एशिया अस्पताल, हिमालया अस्पताल, मेडिजोन अस्पताल, समर्पण ट्रामा एंड रिसर्च अस्पताल, स्पर्श हेरिटेज अस्पताल, समर्त इमरजेंसी एंड ट्रामा अस्पताल.
मेडाज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पाम व्यू अस्पताल, उमा अस्पताल, बुद्धा अस्पताल, सन अस्पताल(कंकड़बाग), आस्था अस्पताल, कुर्जी होली फैमिली अस्पताल, एलयूवी एकेडमी, शेमफोर्ड, श्री मुरलीधर मेमोरियल नर्सिंग होम (बाढ़), शिवम अस्पताल कंकड़बाग, एमआर अस्पताल बेली रोड, अरविंद अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, बुद्धा कैंसर अस्पताल, गेटवेट अस्पताल बेली रोड, आर्टिस मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल.
पाटलिपुत्र मल्टी प्लस, अनंदिता अस्पताल, कैपिटल मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, क्यूरिश, अर्थ इमरजेंसी, गंगोत्री इमरजेंसी, न्यू मैक्स केयर अस्पताल, एसएस अस्पताल, उधरण, शिवम मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुश्रुत, मनोकामना क्रिटिकल केयर एंड इमरजेंसी अस्पताल, पालिका विनायक अस्पताल, सत्यदेव सुपर स्पेशियिलिटी अस्पताल.
समर्थ सदगुरू हेल्थ केयर सेंटर, एडवांस न्यूरो अस्पताल, अपोलो ट्रामा सेंटर, आयुष्मान केयर अस्पताल, आरएन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मैक्स केयर अस्पताल, डाॅ बिमल जीएस न्यूरो साइंस, हर्ल, महावीर आरोग्य, महावीर कैंसर, महावीर वात्सल्य, मेडिका मगध, एमजीएम, त्रिपोलिया और जीवनदीप अस्पताल.
Posted by Ashish Jha