कोरोना काल में भी बिहार के इन जिलों से पांच दिन में रेलवे ने कमाए 1 करोड़ रूपये, पढ़िए क्या है पूरा मामला
Coronavirus in bihar, Dhan ki msp : सोनपुर मंडल ने पांच दिनों के धान लदान में एक करोड़ अठारह लाख से अधिक के राजस्व की प्राप्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने टीम गठित किया था. जो कि व्यापारियों को रेल परिवहन के बारे में विस्तार से बताया .
IRCTC/Indian Railway News : सोनपुर मंडल ने पांच दिनों के धान लदान में एक करोड़ अठारह लाख से अधिक के राजस्व की प्राप्ति कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता व वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद ने टीम गठित किया था. जो कि व्यापारियों को रेल परिवहन के बारे में विस्तार से बताया .
इसके बाद व्यापारी सड़क मार्ग से धान को न भेज कर अब कम खर्च में रेल के माध्यम से भेजना शुरू कर दिये है. धान को आंध्रप्रदेश के समालकोट समेत अन्य कई राज्यों में भेजा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि आंध्रप्रदेश ले जाने के बाद वहां पैकेटिंग कर विदेश में भेजा जाता है. धान के बाहर जाने से किसानों को बेहतर कीमत मिलने की उम्मीद है. इनसे उन्हें ठीक मुनाफा होगा.
सोनपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंडल का यह प्रयास रहा है कि सामानों की ढुलाई में किसानों, बड़े व्यापारियों के साथ साथ छोटे व्यापारियों को भी किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए मंडल के अधिकारियों ने क्षेत्राधिकार के व्यापारियों के साथ समय समय पर बैठकें आयोजित करके समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
– 20 नवंबर को खगड़िया से समालकोट जंक्शन के लिए 12770 क्विंटल धान भेजा गया. इसमें 23 लाख 4 हजार 810 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
– 25 नवंबर को खगड़िया से बिक्कावोलु के लिए 12620 क्विंटल धान का लदान किया गया. इसमें 22,77,746 का राजस्व प्राप्त हुआ .
– 27 नवंबर को खगड़िया से बिक्कावोलु के लिए 12770 क्विंटल धान का लदान हुआ .इसमें रेलवे को रुपये 23,04,819 का राजस्व प्राप्त हुआ.
– 29 नवंबर नारायणपुर अनंत से समालकोट के लिए 1081.22 टन धान का लदान किया गया. इसमें 24,76,354 रुपये की राजस्व प्राप्त की गयी.
– 30 नवंबर को नारायणपुर अनंत से समालकोट के लिए 1100 टन धान का लदान किया गया. इसमें 25 लाख की राजस्व की प्राप्ति हुई.
Also Read: Bihar Election में हार के बाद एक्शन में लालू यादव की पार्टी RJD, इन तीन बड़े नेताओं को किया सस्पेंड
Posted By : Avinish Kumar Mishra