15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: जमुई में 4000 एंटीजन टेस्ट किट लेकर लैब टेक्नीशियन फरार, यहीं सामने आया था कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना जांच (Corona Test in Bihar) में फर्जीवाड़ा कर खानापूर्ति के खुलासे के बाद अब जमुई (Jamui) जिले के चकाई में एंटीजन किट ( Antigen Test Kits) में हेरफेर कर लैब टेक्नीशियन के फरार होने का मामला सामने आया है.

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना जांच (Corona Test in Bihar) में फर्जीवाड़ा कर खानापूर्ति के खुलासे के बाद अब जमुई (Jamui) जिले के चकाई में एंटीजन किट ( Antigen Test Kits) में हेरफेर कर लैब टेक्नीशियन के फरार होने का मामला सामने आया है.चकाई रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने ही अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन शरद कुमार को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

नोटिस में कहा गया है कि बिना किसी पदाधिकारी के आदेश के जिला भंडार से 22 जनवरी को 2 हजार और 4 फरवरी को 2 हजार एंटीजन किट का उठाव किया गया. लेकिन उसे रेफरल अस्पताल चकाई के भंडारपाल को नहीं दिया गया. उठाव करने के बाद चकाई रेफरल अस्पताल को 4 हजार एंटीजन किट नहीं देने और बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लैब टेक्नीशियन को नोटिस जारी किया है.

मामले में जब के सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार से पूछा गया तो उन्‍होंने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. हालांकि उन्‍होंने इसे एक बड़ी लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की बात कही है. सदर अस्पताल परिसर में एंटीजन किट के जिला भंडारपाल राजेश कुमार ने बताया कि चकाई रेफरल अस्पताल के लिए एंटीजन किट को वहां के स्वास्थ्यकर्मी को दिया गया था.

दरअसल कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद एंटीजन किट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ले रहा है. भौतिक परीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि 22 जनवरी और 4 फरवरी को लैब टेक्नीशियन ने दो-दो हजार मतलब कुल चार हजार रेफरल अस्पताल चकाई के नाम पर जिला से एंटीजन किट का उठाव किया, लेकिन वो वहां के भंडारपाल को जमा नहीं करवाया. इसको लेकर चकाई के प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने लैब क्नीशियन को नोटिस थमाया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले कोरोना जांच फर्जीवाड़ा के मामले में चार अधिकारियों पर गाज कार्रवाई हुई है.

Also Read: Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन के पहले डोज में बिहार नंबर वन, देखें- देश टॉप-10 राज्यों की सूची

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें