15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना से राहत की खबर! दस दिनों में 3752 की औसत से घटे कोरोना के एक्टिव मरीज

bihar coronavirus news in hindi: बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. उन आंकड़ों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले छह से सात दिनों के भीतर कोरोना के सक्रिय मरीज के मामले शून्य पर पहुंच जायेंगे. बीते 19 मई से लेकर 29 मई के दौरान लगातार घट रहे कोरोना के सक्रिय मामलों की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि 19 मई को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 58610 थे, जबकि 29 मई को यह आंकड़ा घट कर 21084 पर पहुंच गया है.

बिहार में जिस रफ्तार से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. उन आंकड़ों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले छह से सात दिनों के भीतर कोरोना के सक्रिय मरीज के मामले शून्य पर पहुंच जायेंगे. बीते 19 मई से लेकर 29 मई के दौरान लगातार घट रहे कोरोना के सक्रिय मामलों की रिपोर्ट देखें तो पता चलता है कि 19 मई को राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 58610 थे, जबकि 29 मई को यह आंकड़ा घट कर 21084 पर पहुंच गया है.

इस दौरान राज्य में करीब 3752.5 की औसत से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है. इस हिसाब से देखा जाये तो अगले छह दिनों में 22515 कोरोना के एक्टिव मरीज कम होंगे, जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 21084 है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अगले छह दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हो जायेगी.

11 दिनों में सात फीसदी बढ़ा रिवकरी दर- कोरोना के दौरान राज्य में रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान में राज्य का रिकवरी दर 96.29 फीसदी है, जबकि 19 मई को राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 90.64 फीसदी था. आंकड़ों के मुताबकि 11 दिनों के दौरान करीब सात फीसदी रिकवरी दर में इजाफा हुआ है. इस हिसाब से देखा जाये तो अगले छह दिनों में रिकवरी रेट 99 फीसदी के पार चला जायेगा.

गौरतलब है कि कोरोना के दूसरी लहर के दौरान राज्य में सबसे कम 28 अप्रैल को रिकवरी दर 77.09 फीसदी दर पहुंच गया था. वहीं लॉकडाउन के शुरुआत के दौरान पांच मई को राज्य में रिकवरी दर 78.38 फीसदी दर्ज किया गया था. इस हिसाब से देखा जाये तो 24 दिनों के लॉकडाउन के दौरान 17.91 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

Also Read: Bihar News: कोरोना के खौफ ने बिहार में शादी-ब्याह का मजा किया किरकिरा, कारोबार ठप

कब-कितना घटे कोरोना के एक्टिव मरीज

तारीख – घटे कोरोना मरीजों की संख्या

29 मई – 3725

28 मई – 3638

27 मई – 2545

26 मई – 4137

25 मई – 2813

24 मई – 2749

23 मई – 4216

22 मई – 4404

21 मई – 5094

20 मई – 4204

Posted bY: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें