पटना : बिहार में कोरोना जांच के आंकड़े जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से रिकवरी रेट भी कम हो रहा है. इसके बावजूद मौत का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 515 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों से 3536 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,01,906 हो गया है. इसके साथ ही बिहार देश का ऐसा आठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 32,715 है. जिसमें राजधानी पटना में अभी सबसे अधिक 4022 मामले सक्रिय हैं. यहां 16 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर अभी 67.39% हो चुकी है. प्रदेश में कुल 68675 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल 1,13,498 लोगों का कोरोना जांच किया गया है.
posted by ashish jha