20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना कोहराम के बीच बिहार में बड़ी लापरवाही ! ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का डाटा नहीं हो रहा अपलोड

Coronavirus in bihar: बिहार में कोरोना कहर के बीच विभाग की एक बड़ी लापारवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गांवों के डेटा नहीं होने से डीएम ने पत्र जारी किया है. डीएम ने अपने पत्र में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही जल्द ही मामले का निस्तारण का आदेश दिया है.

बिहार में कोरोना कहर के बीच विभाग की एक बड़ी लापारवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गांवों के डेटा अपडेट नहीं होने से डीएम ने पत्र जारी किया है. डीएम ने अपने पत्र में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही जल्द ही मामले का निस्तारण का आदेश दिया है.

ग्रामीण क्षेत्र से कोरोना के संदिग्ध मरीज का का डाटा सही से अपलोड नहीं होने पर डीएम प्रणव कुमार ने आपत्ति जतायी है. इसके साथ ही जिला निबंधन व परामर्श केंद्र को 24 घंटे के अंदर हर हाल में डाटा अपलोड गैप को पूरा करने को कहा है. बता दें कि कोरोना का कहर लगातार बिहार के गांवों में जारी है.

इस संबंध में जारी पत्र में साफ तौर पर कहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज का सैपलिंग व जांच लगातार करायी जा रही है. लेकिन निर्धारित पोर्टल पर इसे नियमित रुप से अपलोड नहीं किया जा रहा है, जो काफी गंभीर मामला है. अगर कर्मियों के कमी के वजह से ऐसा हो रहा हे तो डाटा इंट्री ऑपरेटर के प्रतिनियुक्ति के लिए सिविल सर्जन अनुशंसा करें.

बिहार में पिछले 24 घंटे में करीब 4000 से अधिक नए केस सामने आए हैं. राज्य के अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिम चंपारण जिला में 117 नये कोरोना पॉजिटिव मिसे हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 44 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

Also Read: Bihar Train News: तूफान और कोरोना के खतरे ने रेल सफर पर लगाया ब्रेक, बिहार की 21 जोड़ी ट्रेनें की गई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें