Coronavirus in Bihar: बिहार में 3000 से कम और पटना में 500 से भी कम मिले कोरोना के नये मरीज

लगभग 41 दिन बाद राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर 3000 से भी कम 2844 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इस पहले 12 अप्रैल को 2999 नये मामले दर्ज किये गये थे. रविवार को राज्य में 4002 नये केस मिले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2021 6:31 AM
an image

पटना. लगभग 41 दिन बाद राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर 3000 से भी कम 2844 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इस पहले 12 अप्रैल को 2999 नये मामले दर्ज किये गये थे. रविवार को राज्य में 4002 नये केस मिले थे. इस तरह नये संक्रमितों की संख्या में 24 घंटे के अंदर 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

इधर, सुखद खबर है कि राज्य के 20 जिलों में 50 से कम, तो 11 जिलों में पॉजिटिव केस की संख्या 100 के अंदर रही. पटना जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड कमी आयी है. सोमवार को इनकी संख्या 500 से भी कम रही.

जिले में 24 घंटे के अंदर 490 नये मरीज मिले. अप्रैल और मई महीने के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के नये केस 500 से कम दर्ज किये गये. रविवार को 795 मरीज मिले थे. इस प्रकार 24 घंटे में इसमें 38 फीसदी की कमी आयी है.

तीसरी लहर के आने के बाद से अप्रैल में जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या 2200 से तीन हजार के बीच पहुंच गयी थी. वहीं, मई में लॉकडाउन के बावजूद यह संख्या 1500 से एक हजार के बीच रह रही थी. पिछले तीन-चार दिनों से इसमें तेज कमी दिखनी शुरू हुई और अब यह 500 के नीचे जा पहुंची है.

कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 93.85 प्रतिशत

नये कोरोना के केस में कमी के कारण राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत हो गया. इधर 24 घंटों के अंदर कुल 5500 लोग स्वस्थ होकर घर चले गये जबिक राज्य में सोमवार को कुल 37942 एक्टिव केस रह गये हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल 93 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गयी. राज्य में सोमवार को टीकाकरण अभियान के तहत कुल एक लाख 55 हजार 905 लोगों को डोज दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version