Coronavirus in Bihar : पटना जिले के सात प्रखंडों में 50 से कम हुए एक्टिव केस, 13 प्रखंडों में एक्टिव केस 100 से नीचे
पटना जिले के सात प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस 50 से नीचे चले गये हैं. दनियावां, मनेर, खुसरूपुर, घोसवरी, फतुहा, बेलछी, पुनपन में एक्टिव केसों की संख्या 50 से कम है, जबकि 13 प्रखंडों में एक्टिव केस 100 से नीचे हैं.
पटना. पटना जिले के सात प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केस 50 से नीचे चले गये हैं. दनियावां, मनेर, खुसरूपुर, घोसवरी, फतुहा, बेलछी, पुनपन में एक्टिव केसों की संख्या 50 से कम है, जबकि 13 प्रखंडों में एक्टिव केस 100 से नीचे हैं.
पटना सदर प्रखंड में भी प्रतिदिन एक्टिव केसों की संख्या घटती जा रही है. अब यहां भी एक्टिव केसों की संख्या 6659 हो गयी है. करीब इतनी संख्या में एक्टिव केस सात अप्रैल को पटना जिले में थे, लेकिन यह बढ़ते-बढ़ते 17 हजार के करीब पहुंच गये थे. जिले में एक सप्ताह के अंदर करीब दस हजार एक्टिव केस कम हो गये है.
अभी यह संख्या लगातार घटने की उम्मीद है. अगर यही हाल रहा, तो दस दिनों में कोरोना के एक्टिव केस काफी कम हो जायेंगे. फुलवारीशरीफ, दानापुर व संपतचक प्रखंड में कोरोना के एक्टिव केसों में इजाफा हो रहा था. लेकिन दो दिनों से इन प्रखंडों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गयी है.
कोरोना के मरीजों में काफी तेजी से रिकवरी होने के कारण एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में जहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 600 हो गयी थी, वहां अब मात्र 90 के आसपास है.
ट्रैफिक एसआइ की मौत
ट्रैफिक एसआइ शंकर यादव की सोमवार को एनएमसीएच में कोरोना से मौत हो गयी. कुछ दिनों पहले राजाबाजार पिलर संख्या 46 के पास ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. बाद में जांच करवाने पर उनमें कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद से एनएमसीएच में उनका इलाज चल रहा था. शंकर पटना ट्रैफिक पुलिस के अच्छे अधिकारियों में गिने जाते थे.
पीयू में एक कर्मी का कोरोना से निधन
कोरोना से करीब आधे दर्जन शिक्षकों की मौत के बाद विवि में एक कर्मचारी की मौत रविवार को हो गयी. सैयद अफजल इमाम की मौत कोरोना की वजह से हो गयी. विवि के स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने विवि के सभी शिक्षकों, अधिकारियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Posted by Ashish Jha