15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown : स्‍टेट बैंक के डिप्‍टी चीफ मैनेजर सहित तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेकाबू होती जा रही है. अकेले पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले है. इनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में 1385 नये केस मिले. इसके साथ राज्य में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 14,101 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नये केस में तेजी से वृद्धि होने से राज्य का रिकवरी रेट घटकर 65.41% हो गया है. हालांकि, यह राष्ट्रीय औसत से अब भी 2.11% अधिक है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 167 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10,245 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक तीन लाख 47 लाख 457 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

लाइव अपडेट

स्‍टेट बैंक के डिप्‍टी चीफ मैनेजर सहित तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित

स्‍टेट बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को स्‍टेट बैंक के राजधानी पटना स्थित प्रधान कार्यालय के आइटीएस सेल के डिप्‍टी चीफ मैनेजर कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं, जोनल कार्यालय अंटा घाट के पेंशन सेल के एक और आफिसर्स सोसाइटी के दो कर्मचारी भी कोराना संक्रमित पाये गये हैं. इस तरह पटना जोन में अब तक 81 कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले दस अधिकारियों का कोरोना सैंपल लिया गया था, लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं आयी है. इसे लेकर अधिकारी चिंतिंत हैं.

पटना में तैनात दो एमवीआई कोरोना संक्रमित

पटना जिले में हाल ही में तैनात दो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.दोनों एमवीआई की कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना जिले में हाल ही में कुमार विवेक व विनोद सिंह को तैनात किया गया. दोनों एमवीआई पदभार ग्रहण किया. जानकारों के अनुसार सीएम हाउस में कारकेड की जांच करने से पहले दोनों एमवीआई की कोरोना जांच हुई. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. पटना जिले में अभी तीन एमवीआई है. इसमें मृत्युंजय कुमार सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव है. दोनों एमवीआई कुमार विवेक व विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे इलाज करा रहे हैं.

पटना एम्स में शुक्रवार को छह लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा

पटना एम्स में ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोग आगे आने लगे हैं. शुक्रवार को छह लोग पटना एम्स पहुंचे और ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया. इनमें से चार लोगों को जिला प्रशासन घर से पटना एम्स लेकर आया और फिर वापस घर पहुंचाया गया. बाकी दो खुद पटना एम्स पहुंच गये थे. ये सभी लोग हाल के दिनों में ही कोरोना से जंग जीत कर अपने घर लौटे थे और डोनेट करने के लिए सहर्ष तैयार हो गये. प्लाज्मा डोनेट करने के बाद एम्स प्रशासन की ओर से सभी को थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया. ब्लड डोनर कार्ड के माध्यम से साल भर में वे एक यूनिट ब्लड ले सकते हैं. इस दौरान डोनरों ने एक स्वर में कहा कि हमारी छोटी सी पहल से अगर किसी की जान बचायी जा सकती है, तो इसमें क्या हर्ज है. उन्होंने अन्य लोगों से भी आगे आकर ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की. अब तक 24 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.

नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल की टीम जांच करने बक्सर पहुंची

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर शुक्रवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजिज की टीम जांच करने बक्सर पहुंची. जबकि दूसरी टीम रविवार को संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में जांच करने आ रही है. इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉक्टर एसके सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल शामिल हैं. बिहार में कोरोना की जांच को लेकर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर यह टीम बक्सर दौरे पर आ रही है.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रेल मुख्यालय तीन दिनों के लिए बंद

हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इनका इलाज एनएमसीएच में किया जा रहा है. लेकिन, मुख्यालय में संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसको लेकर तीन दिन बंद करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा. शुक्रवार से जोन मुख्यालय में सैनिटाइजेशन का काम शुरू भी कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से ही दफ्तर बंद कर दिया गया है. अब जोन कार्यालय सोमवार को खुलेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को दफ्तर बंद ही रहता है. इससे अब तीन दिन दफ्तर बंद करते हुए सिर्फ सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा.

लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह से ही सन्‍नाटा

पटना : लॉकडाउन के दूसरे दिन राजधानी पटना में सुबह से ही सन्‍नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण इलाकों को छोड़कर शहरी इलाके में लॉकडाउन पूरी तरह लागू है. राजधानी सहित राज्‍य की तमाम सड़कें वीरान हैं. आवश्‍यक काम से निकले इक्के-दुक्के वाहन ही सड़कों पर दिख रहे हैं. पटना समेत सभी शहरों में चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. केवल आवश्यक और आपात सेवा के लिए ही आने-जाने की ही अनुमति दी जा रही है.

पूर्णिया में 1074 व्यक्तियों से वसूले गये दो लाख से ज्यादा दंड

पूर्णिया : जिले में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में अब तक 1074 व्यक्तियों से कुल-228700/-जुर्माना वसूल किया किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में (ग्रामीण क्षेत्र को छोड़कर) लागू लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.

दरभंगा स्टेशन पर रेलवे का आइसोलेशन कोच तैयार

दरभंगा. रेलवे की ओर से 23 बोगियों की कोरोना आइसोलेशन कोच को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन को इसकी खबर भी दे दी गयी है. जरूरी होने पर प्रशासन इन वार्डों का उपयोग कर सकता है. इसे लेकर गुरुवार को सीएस डॉ संजीव कुमार सिन्हा जंक्शन पहुंचे. बोगियों से तैयार आइसोलेशन कोच का जायजा लिया.

किशनगंज के डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

किशनगंज: प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग ने आज तमाम जिलाधिकारियों से बात की. इसके बाद DM डॉ० आदित्य प्रकाश ने COVID19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर, कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन इत्यादि से संबंधित निर्देशों के अनुपालन हेतु स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

मुंगेर जिले में बने 50 कंटेनमेंट जोन

जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. वहीं शहर में भी 14 से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. लेकिन इन कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं होने के कारण लोग इन क्षेत्रों में आराम से आ-जा रहे हैं. जो संक्रमण के मामलों को और भी अधिक बढ़ा सकता है.

मुंगेर में मिले कोरोना के 48 नये पॉजिटिव

मुंगेर. जिले में 48 कोरोना के नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जहां जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 749 हो चुका है. इसमें मुंगेर डीडीसी कार्यालय के करीब आठ कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 294 है. जबकि इस एक सप्ताह में जिले में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है. जिससे जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या पांच हो चुकी है.

बिना मास्क पहने लोगों से वसूले गये 20 हजार

पटना . जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के पहले दिन 409 लोगों को बगैर मास्क के पकड़ा. लोगों से 20 हजार से अधिक जुर्माना लिया गया. डीएम कुमार रवि के निर्देश पर शहर में छापेमारी की. जिन लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया, उनमें से अधिकतर लोग मोहल्लों में घूम रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने 19 वाहनों को जब्त किया है.

130 दुकानों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

पटना. डीएम द्वारा गठित धावा दल ने शहर के विभिन्न इलाकों में 130 दुकानों को बंद कराया. यह ऐसे दुकान थे, जिन्हें लॉकडाउन में बंद रखने को कहा गया है, फिर भी संचालित हो रही थी. दुकानदारों पर जुर्माना किया गया है. लॉकडाउन में भी जो दुकान संचालित हो रही थीं, उनमें ज्यादातर परचून की दुकान शामिल हैं. कई इलाकों में चोरी-छिपे कपड़े की दुकान संचालित हो रही थी। प्रशासन ने सभी पर कार्रवाई की है.

ट्रेनें चल रहीं पर सड़क पर नहीं हैं ऑटो-टैक्‍सी

पटना. पटना समेत पूरे बिहार में लागू लॉकडाउन के दौरान रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, लेकिन सड़कों पर ऑटो और टैक्‍सी नहीं दिख रहे हैं. स्टेशन पर उतरनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि, लॉकडाउन के प्रावधानों के तहत रेल यात्रियों के लिए ऑटो व टैक्‍सी के परिचालन पर रोक नही है, लेकिन स्टेशन पर ऑटो व टैक्‍सी नहीं दिख रहे है.

कटिहार में अब तक 37 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित

कटिहार. कटिहार जिले के फलका थाना में पदस्थापित दो पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव तथा बारसोई अनुमंडल के 17 पुलिस पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि इससे पूर्व कटिहार जिले एवं उसके अनुमंडलों में कुल अठारह कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. जिले में कुल 37 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल अबतक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें कुछ एक पुलिस पदाधिकारी का अब भी इलाज जारी है.

गोराडीह थाने के चार और पुलिसकर्मी पॉजिटिव

गोराडीह. गोराडीह थाने के चार और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. गोराडीह के एक बड़े पुलिस अधिकारी के पॉजिटिव होने के बाद थाने के 12 कर्मियों का सैंपल लिया गया था. इनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हलांकि अभी कुछ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोना संक्रमण के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत थाने को एक मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

एनटीपीसी के चार कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में गुरुवार को 25 कर्मियों की सैंपलिंग की गयी. इनमें से चार कोरोना पॉजिटिव निकले. अस्पताल के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इनमें से दो एनटीपीसी कर्मी व दो अन्य स्टाफ शामिल हैं. पिछले दो दिनों के भीतर लिए गये 50 सैंपल में से सात पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है. सभी को मायागंज शिफ्ट किया गया है.

लॉकडाउन में बड़ी राहत, बिजली बिल के चार्ज में मिलेगी छूट

व्यावसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को अप्रैल व मई के बिजली बिल में फिक्स चार्ज में छूट मिलेगी. छूट से संबंधी नोटिफिकेशन ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जारी किया है. ऊर्जा विभाग का मानना है कि औद्योगिक एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं का कार्य लॉकडाउन में प्रभावित रहा है.

आरएमआरआइ में जांच बंद

पटना सिटी : पटना सिटी के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान आरएमआरआइ में सात लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित होने के बाद वहां शुक्रवार से तीन दिनों तक जांच नहीं होगी. संस्थान के निदेशक डॉक्टर पी दास ने बताया कि शुक्रवार से लेकर रविवार तक संस्थान में जांच नहीं होगी, गुरुवार को संग्रहित सैंपल की जांच करायी गयी है. सोमवार से संस्थान में जांच होगी. बताया जाता है कि संस्थान के एक उप निदेशक व वैज्ञानिक भी संक्रमित हो गये हैं.

सात और मरीजों को दिया गया वैक्सीन

पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है. दूसरे दिन सात और लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी है. यह जानकारी एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने को दी. वैक्सीन की डोज देने के बाद विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में सातों लोगों को रखा गया, उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. मानव परीक्षण के लिए चुने गये लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गयी थी.

पीएमसीएच के छह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

पीएमसीएच के डॉक्टरों में कोरोना मिलने का सिलसिला रुकता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को पीएमसीएच से कुल 24 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आये हैं. इनमें से छह पीएमसीएच के डाॅक्टर हैं. ये नेत्र रोग विभाग और शिशु रोग विभाग समेत कई दूसरे विभागों के डाॅक्टर हैं. इसके साथ ही माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब से फिर एक तकनीशियन कोरोना पाॅजिटिव आया है. इस तरह से इस लैब से अब तक 19 कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. यहां गुरुवार को लैब में आरटीपीसीआर मशीन से 341 जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें